Ram Mandir Inauguration Highlights: 'अगर चारों शंकराचार्य...', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव?
Ram Mandir Inauguration Highlights: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे तब जाएंगे.
LIVE
Background
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी. उधर, अयोध्या में वाराणसी और गुजरात से आए हलवाई भगवान राम को भोग लगाने के लिए लड्डू बना रहे हैं. बस्ती में भी लोगों में राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिला. यहां सजेंडर समुदाय ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा'समारोह के अक्षत बांटे.
क्या बीजेपी शंकराचार्य पर सनातनी नहीं होने का आरोप लगाएगी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि देश के चारों शंकराचार्य हमारे धर्म के अगुवा हैं, उन्हीं से बहुत सारे धर्म की हमें जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा, "अगर चारों शंकराचार्य किसी बात को लेकर मना कर रहे हैं तो क्या बीजेपी उनपर आरोप लगाएगी कि वे सनातनी नहीं हैं? बीजेपी का बस चले तो विपक्षी नेताओं की तरह शंकराचार्य पर भी आरोप लगा सकते हैं. राम मंदिर जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे तब जाएंगे."
VIDEO | "If all four Shankaracharyas are refusing for something (referring to Pran Pratishtha ceremony), will be BJP accuse them of not being Sanatani?" says Samajwadi Party chief @yadavakhilesh on Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya on January 22. pic.twitter.com/LgzPaxScsf
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2024
Ram Mandir Live: आस्था रखने वाले लोग आज भी जा सकते राम मंदिर- खरगे
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब देते हुए कहा, "आस्था रखने वाले लोग आज भी जा सकते हैं, कल भी जा सकते हैं. बीजेपी साजिश के तहत बातें फैला रही है. हमारा मुद्दा किसी धर्म और किसी संत को दुख पहुंचाना नहीं है, हमारा मुद्दा है कि पीएम मोदी जनता के लिए रोजगार को लेकर, महंगाई को लेकर, बॉर्डर से जुड़े मुद्दे को लेकर क्या कर रहे हैं?
Ram Mandir Live: कोठारी बंधुओं की बहन ने राम मंदिर पर क्या कहा?
1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान गोली मारे गए कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने कहा, "वे (राम और शरद कोठारी) देख रहे होंगे कि उनके बलिदान को न्याय मिल रहा है. मंदिर हजारों साल तक रहेगा और हजारों वर्षों के लिए उनका नाम अमर हो गया. मुझे बहुत गर्व है."
22 जनवरी को घर में जलाएं एक दीया- गौतम गंभीर
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, भगवान राम पूरे देश के भगवान हैं हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए. हम सभी को 22 जनवरी को घर में एक दीया जलाना चाहिए. भगवान राम ने जिन आदर्शों पर अपनी जिंदगी जी उसी प्रकार देशवासियों को भी अपनी जिंदगी जीनी चाहिए.
उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन से महाकाल के प्रसाद के रूप में 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे.
#WATCH भोपाल: राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, " हम बाबा महाकाल की नगरी से उनके प्रसाद के रूप में 5 लाख लड्डू भेजने जा रहे हैं।" pic.twitter.com/RoeitNbnt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2024