Ram Mandir Inauguration Live: एमपी के सीएम मोहन यादव ने रामलला के लिए बनाए लड्डू, खुद की पैकिंग

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: वीएचपी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 56 देशों के 10 करोड़ परिवारों को आमंत्रित करेगी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एमपी में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Jan 2024 02:23 PM
उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, उज्जैन और अयोध्या के लाखों साल पुराने रिश्ते को जीवंत रखते हुए हम बाबा महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेज रहे हैं. हमने 22 जनवरी को ड्राई डे भी घोषित किया है, ताकि इस पर्व पर किसी प्रकार के व्यसन की दुकान न खुले.

एमपी के सीएम ने रामलला के लिए बनाए लड्डू

एमपी के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन से अयोध्या में रामलला के लिए भेजे जाने वाले लड्डू बनाए. दरअसल, उज्जैन से 5 लाख लड्डू राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या भेजे जा रहे हैं.


 





ये राजनीतिक कार्यक्रम- प्राण प्रतिष्ठा पर बोले डीएमके सांसद

डीएमके सांसद टीआर बालू ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और इस कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. उन्होंने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कोई आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है. 2014 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं. पार्टी को अपने वादे पूरे न करने का कोई मलाल नहीं है. बालू ने कहा, ये अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण को अपनी उपलब्धि के रूप में दिखाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं.

राम मंदिर की भव्य तस्वीरें आईं सामने

राम लला को सौंपे गए मथुरा से आए विशेष आभूषण

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम लला के लिए श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए विशेष आभूषण श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी को सौंपे गए.





Dry Day in Madhya Pradesh: MP में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. मध्यप्रदेश में भी कुछ नजारा देखने को मिल रहा है. एमपी में 22 जनवरी को कई जिलों में कलश यात्रा, रामलीला और प्रभातफेरी निकाली जाएगी. वहीं, मंदिरों के साथ लोग अपने घरों में भी दीप जलाएंगे और दीपावली मनाएंगे. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में ड्राई डे का एलान कर दिया है. यानी उस दिन वाइन शॉप बंद रहेंगी और शराब बिक्री पर रोक होगी. इससे पहले राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया गया है. 

बैकग्राउंड

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में तैयारियां चल रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस समारोह को और भव्य बनाने के लिए मेगा प्लान बनाया है. इसके तहत VHP  प्राण प्रतिष्ठा के लिए 56 देशों के 10 करोड़ परिवारों को आमंत्रित करेगी. इन सभी लोगों से अपने घरों के पास मंदिरों में जाकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखने की अपील की गई है. उधर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रामलला की नई पोशाक और झंडे सौंपे गए. इन पोशाकों को प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला को पहनाया जाएगा. 


जैसे जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है, इसे लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस, सपा, शिवसेना समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी और आरएसएस पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम में न शामिल होने का फैसला किया है. उधर, बीजेपी ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए इन दलों को सनातन और हिंदू विरोधी बताया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.