Ram Mandir Ayodhya Latest News: अयोध्या में राम मंदिर रामलला के स्वागत के लिए तैयार है. सोमवार (22 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी पूरी तरह से राम के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. रविवार (21 जनवरी) को पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर भगवान राम के तीन गाने शेयर किए.


पीएम मोदी ने मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की ओर से गाए भजन को शेयर किया. अनुराधा पौडवाल का यह गाना अयोध्या में बने राम मंदिर और भगवान राम के आगमन से जुड़ा है. पीएम ने इस भजन को शेयर करते हुए लिखा, “रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है.”










शंकर महादेवन, शान और कैलाश खेर ने गाया है गाना


पीएम ने रविवार को ही दूसरा गाना शेयर किया. एक्स पर शंकर माहदेवन, शान, कैलाश खेर, आकृति कक्कर और शैलेश के इस गाने को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं. इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है.”






तमिल सिंगर भार्गवी वेंकटराम जी के गाने को भी सराहा


पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरा राम भजन भी रविवार को ही शेयर किया. इस गाने को एक्स पर शेयर करते हुए मोदी ने लिखा, “यहां भार्गवी वेंकटराम जी की ओर से प्रभु श्री राम पर एक मार्मिक तमिल गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई है.”


इससे पहले भी कई भजन कर चुके हैं शेयर


बता दें कि इससे एक दिन पहले शनिवार (20 जनवरी) को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राम भजन एक्स पर शेयर किए थे. इसमें सबसे ज्यादा तारीफ उन्होंने मैथिली ठाकुर की ओर से गाए शबरी प्रसंग वाले गाने की की थी. इसके अलावा पीएम त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मॉरीशस और सूरीनाम जैसे देशों में राम मंदिर को लेकर रिलीज हुए राम भजन को भी शेयर कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Inauguration: ATS कमांडो, 17 IPS, 100 PPS... छावनी बनी अयोध्या, चप्पे चप्पे पर जवान, AI तकनीक से रखी जा रही नजर