Ram Mandir Inauguration: शबरी सवारे रास्ता, आएंगे रामजी... मैथिली ठाकुर का गाना शेयर करते हुए भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी
Ram Mandir Pran Pratistha: पीएम ने शनिवार (20 जनवरी) को मां शबरी प्रसंग से जुड़े मैथिली ठाकुर के एक गाने को शेयर किया. उन्होंने इस गाने के लिए बिहार की मैथिली ठाकुर की प्रशंसा भी की.
Ram Mandir Latest News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास अनुष्ठान कर रहे हैं. इन दिनों उन पर राम का रंग चढ़ा हुआ है. कई राम भजनों को शेयर करने के बाद पीएम ने शनिवार (20 जनवरी) को मां शबरी प्रसंग से जुड़े मैथिली ठाकुर के एक गाने को शेयर किया. उन्होंने इस गाने के लिए बिहार की मैथिली ठाकुर की प्रशंसा भी की.
एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है. ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है."
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
#ShriRamBhajan…
क्या है इस गाने में
इस गाने में राम और शबरी के पूरे प्रसंग का मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में वर्णन किया है. यह गाना यूट्यूब पर 20 जनवरी को पोस्ट किया गया है. इसे अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है. बता दें कि रामायण के अनुसार मां शबरी भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए जानी जाती हैं. भगवान राम वनवास के दौरान इनके आश्रम में जाकर इनके आधे खाए हुए फल को खाते हैं.
कौन हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर एक गायिका हैं. इनका जन्म बिहार के बिहार के बेनीपट्टी में हुआ. मैथिली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में गाना गाती हैं. यूट्यूब पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं और इनके गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बने राममंदिर का उद्घाटन करेंगे. पीएम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद मंदिर को रामलला के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 8 हजार वीआईपी मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है. 22 को अयोध्या में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. सिर्फ निमंत्रण पाने वाले और अयोध्या के लोकल लोग ही वहां जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें