रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूनावाला फिनकॉर्प ने अपने कर्मचारियों को दी छुट्टी, बंद रहेंगे देश भर के ब्रांच
Ram Mandir Inauguration: कंपनी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया है. 22 जनवरी को कई राज्य की सरकारों ने भी अपने ऑफिस और शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया है.
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के कई सरकारी ऑफिस समेत प्राइवेट ऑफिस भी बंद रहेंगे. इस बीच गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर छुट्टी का ऐलान किया है. कंपनी ने पूरे देश में अपने सभी ब्रांच के कर्मचारियों को छुट्टी देने की घोषणा की है. कंपनी ने इस आयोजन के महत्व को स्वीकार करने और उसका सम्मान करने के लिए यह निर्णय लिया है.
यह घोषणा केंद्र सरकार की ओर से 22 जनवरी को अपने सभी कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद की गई है. केंद्र सरकार के अलावा महाराष्ट्र सरकार समेत विभिन्न राज्य सरकारों ने भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए अदार पूनावाला को भी आमंत्रित किया गया है.
कई प्रसिद्ध हस्तियों को किया गया आमंत्रित
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के लिए कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. दोपहर 12.20 बजे अभिषेक समारोह शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है.
चप्पे-चप्पे की रखी जा रही निगरानी
राम मंदिर कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यव्यवस्था को देखते हुए एआई (AI), सीसीटीवी और ड्रोन से राम मंदिर और पूरे अयोध्या की निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए साइबर क्राइम की टीम लगातार नजर रखी हुई है. इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की फर्जी खबर को न चलाएं.
ये भी पढ़ें: 'एक शख्स ने पूरे भगवान पर कब्जा कर लिया' प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना