'कोई लहर नहीं', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, abp न्यूज़ के सवाल पर और क्या बोले?
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम युवा, किसान और महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे.
Rahul Gandhi On Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (23 जनवरी) को कहा कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था.
राम मंदिर उद्घाटन और देश में राम लहर को लेकर एबीपी न्यूज़ के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ''कोई लहर नहीं है. मैं पहले कह चुका हूं कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था. हम अपना प्लान देश के सामने रखेंगे. आने वाले दिनों में हम युवा, किसान और महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे.''
#WATCH | Replying to a question about "Ram Leher", Congress leader Rahul Gandhi says, "There is no 'Leher'. There is nothing as such. It is BJP's political program...But we have our clarity- five pillars of justice to strengthen the country..." pic.twitter.com/4Xq7ZvAi58
— ANI (@ANI) January 23, 2024
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फंक्शन बना दिया गया है. इस कारण हमारे नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर मिले निमंत्रण पत्र को ठुकरा दिया था. इसको लेकर पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी कार्यक्रम का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.
राहुल गांधी एफआईआर को लेकर क्या बोले?
असम में एफआईआर के आदेश पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे हमें फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा, ''असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. ये डराने की कोशिश है, लेकिन डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते?''
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिमंत बिस्व सरमा देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है.
हिमंत बिस्व सरमा ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को बैरिकेड तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
These are not part of Assamese culture. We are a peaceful state. Such “naxalite tactics” are completely alien to our culture.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 23, 2024
I have instructed @DGPAssamPolice to register a case against your leader @RahulGandhi for provoking the crowd & use the footage you have posted on your… https://t.co/G84Qhjpd8h
श्रीनिवास बीवी के पोस्ट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर सरमा ने कहा, ''मैंने असम पुलिस के महानिदेशक को भीड़ को उकसाने के लिए आपके नेता राहुल गांधी के खिलाफ का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.''
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर असम में बवाल, FIR के आदेश पर राहुल गांधी बोले- 'हमें तो फायदा हो रहा'