Ram Mandir Ayodhya Highlights: यह कांग्रेस का कालनेमी रूप, गिरगिट जैसे बदल लेती है रंग- UP में INC की अयोध्या यात्रा पर बोले महंत राजू दास
Ram Mandir Ayodhya Highlights: 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और यह 115 मिनट तक चलेगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कराए जाने वाले सुंदरकांड प्रोग्राम को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को घेरा है. उन्होंने मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को बताया कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इन्होंने पूरी दिल्ली में पुजारियों को कुछ नहीं दिया और जिन्हें नहीं देना था, उन्हें भर-भर कर दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े पूजन, कलश स्थापन, देवी और देवताओं का पूजन आज शुरू किया जाएगा। आज ही प्राण-प्रतिष्ठा का पहला मूहूर्त है. नवग्रह का पूजन शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस मसले पर कुछ लोगों ने तथाकथित धर्माचार्यों को भी आगे किया है. मंदिर-मस्जिद कहीं और बनाया जा सकता था. यह तो जन्मस्थान की बात है. यह जन्मभूमि की बात थी. यही वजह है कि हमारे पूर्वजों का संघर्ष रंग लाया. वहीं, यूपी कांग्रेस की अयोध्या यात्रा को लेकर वह बोले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ राम काल्पनिक हैं, दूसरी तरफ शंकराचार्य हैं. यह कांग्रेस का कालनेमी वाला रूप है. ये कांग्रेस का गिरगिट की तरह रंग बदलना है.
केंद्र सरकार ने अगले सप्ताह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को 8,000 से अधिक मेहमानों की उपस्थिति में अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेंगे. मंदिर में 23 जनवरी से लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और भक्तों के आगमन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के इस शहर में व्यापक व्यवस्था की जा रही है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि अयोध्या में 120 बिस्तरों वाले अस्पताल को उन्नत किया गया है और इसमें आपातकालीन बिस्तर जोड़े गए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कांग्रेस ने साफ किया है कि वह ‘‘नास्तिक पार्टी’’ नहीं है जो रामलला के मंदिर या फिर धार्मिक अनुष्ठान का विरोध करेगी. हालांकि, उसने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़े निमंत्रण को इसलिए ठुकराया क्योंकि यह एक ‘‘राजनीतिक’’ कार्यक्रम है। विपक्षी दल ने इसके साथ ही यह आरोप लगाया कि 22 जनवरी का यह कार्यक्रम लोकसभा चुनावों के चलते जल्दबाजी में आयोजित किया जा रहा है.
कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के मसले पर कांग्रेस के घिरने को लेकर सफाई दी है. उन्होंने मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स पर पोस्ट किया, "कांग्रेस ने कभी भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया है। सिर्फ विवादित भूमि में मंदिर के निर्माण के लिए कोर्ट का फैसला आने तक का इंतजार करने के लिए कहा था।
पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह बहुत ही शुभ समय और गर्भगृह का निर्माण पूरा होने के बाद हो रहा है।उन्होंने कहा कि कुछ तत्व अपने ‘‘स्वार्थपूर्ण कारणों’’ से यह कहकर हिंदू समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि शंकराचार्य समारोह के विरोध में हैं। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मुख्य पूजा स्थल, ‘गर्भगृह’ का निर्माण पूरा हो गया है, तो यह कहना गलत है कि मंदिर का निर्माण अधूरा है।’’ शंकराचार्य ने कहा कि 550 साल के संघर्ष के बाद उस स्थान पर एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है, जहां भगवान फिर से विराजमान होंगे और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत शुभ समय पर हो रहा है और शास्त्रों के अनुसार भी यह सर्वोत्तम समय है।’’
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर यूपी के लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में #SwachhTeerth अभियान के तहत श्रमदान किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता मिला है. उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-प्रांत सचिव धनंजय सिंह से यह निमंत्रण-पत्र मिला है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में होने वाले मेगाइवेंट का हिस्सा बनेंगे? वैसे, माही के अलावा क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
अयोध्या के राम मंदिर में जो नई मूर्ति रखी जाएगी, वह कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई हुई है. उनकी बनाई प्रतिमा का चयन किए जाने के बाद मां ने कहा है कि वह इस बात से बहुत खुश हैं. इस बीच, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने योगीराज के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि काम के दौरान मूर्तिकार ने न तो परिवार वालों से बात की थी और न ही फोन छुआ था. यह चीज काम के प्रति उनके प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
बैकग्राउंड
Ram Mandir Ayodhya Highlights: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को इसी कड़ी में दशविध स्नान के साथ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन-विधि शुरू हुई जो कि 21 जनवरी तक चलेगी. 17 जनवरी 2024 को गणेश अम्बिका पूजा, 18 जनवरी 2024 को वरुण पूजा, 19 जनवरी 2024 को नवग्रह स्थापना, 20 जनवरी 2024 को वास्तु शांति और अन्नाधिवास और 21 जनवरी 2024 को शयाधिवास होगा, जबकि अगले रोज 22 जनवरी 2024 को रामलला का पूजन-अभिषेक किया जाएगा.
इस बीच, राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर सियासी बयानबाजी के साथ संतों में भी जुबानी संग्राम देखने को मिला है. मंगलवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने यूपी में कांग्रेस की अयोध्या यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके लिहाज से एक तरफ तो राम काल्पनिक हैं. वहीं, दूसरी तरफ शंकराचार्य भी हैं. यह कांग्रेस का कालनेमी वाला रूप है. ये कांग्रेस का गिरगिट की तरह रंग बदलने जैसा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -