Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आज (16 जनवरी) से ही पूजन विधि शुरू हो जाएगी. 18 जनवरी को उस प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी.


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि 22 जनवरी को पूरा कार्यक्रम अपने तय समय पर होगा. इसके अलावा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक का कार्यक्रम भी पूरे शेड्यूल के अनुसार होगा. अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर आज से लेकर 22 जनवरी तक अयोध्या में क्या-क्या होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं आज से लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक का पूरा कार्यक्रम.


ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम


16 जनवरी


राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नियुक्त यजमान सबसे पहले प्रायश्चित समारोह का संचालन करेंगे. इसमें यजमानों की ओर से सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजा और गाय का तर्पण किया जाएगा. दशविध स्नान में सभी पांच तत्व- पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश को देव प्रतिमा में प्रतिष्ठित किया जाता है.


17 जनवरी 


17 जनवरी यानी बुधवार को रामलला की मूर्ति लेकर जुलूस अयोध्या पहुंचेगा. मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे.


18 जनवरी 


इस पूरे कार्यक्रम में 18 जनवरी का दिन सबसे खास होगा. इस दिन गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा की जाएगी. इसके बाद गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.


19 जनवरी


इस दिन यहां पवित्र अग्नि जलाई जाएगी. इसके बाद नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा.


20 जनवरी 


राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को 20 जनवरी को सरयू जल से पवित्र किया जाएगा, इसके बाद यहां वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान का आयोजन होगा.


21 जनवरी 


इस दिन गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से स्नान कराया जाएगा और फिर अंत में उन्हें समाधि दी जाएगी।


22 जनवरी 


22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और रामलला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा. इससे पहले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों के साथ 100 से अधिक चार्टर्ड जेट अयोध्या में उतरेंगे. इस दिन समारोह में 150 देशों के भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. यहां आपको बता दें कि 21 जनवरी और 22 जनवरी को मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को यह मंदिर रामलला के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.


कौन-कौन रहेगा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी के शुभ अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:20 बजे से प्राण परिष्ठा समारोह शुरू होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी ट्रस्टी गर्भगृह में मौजूद रहेंगे.


इन्होंने निकाला प्राण प्रतिष्ठा का समय


बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय वाराणसी के पुजारी पूज्य गणेश्वर शास्त्री की ओर से निर्धारित किया गया है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पूरा अनुष्ठान वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित की ओर से किया जाएगा.


150 से 200 किलोग्राम की है रामलला की मूर्ति


गर्भगृह में रामलला की जिस मूर्ति को स्थापित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, वह पत्थर की बनी है और इसका अनुमानित वजन 150 से 200 किलोग्राम के बीच है. यह 5 साल के बालक का स्वरूप है, जिसे खड़ी प्रतिमा के रूप में स्थापित किया जाएगा.


7 हजार से अधिक लोग हैं आमंत्रित


मंदिर ट्रस्ट की ओर से 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए 7 हजार से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. मंदिर में भव्य समारोह के लिए शहर को सजाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Ayodhya Real Estate: जमीन की कीमतें हुईं चार गुना, राम मंदिर से दूरी के हिसाब से तय हो रहा रेट