Thailand Delegation In Ayodhya: भगवान विष्णु की सवारी गरुड़ को प्रतीक चिह्न और राजा राम के नाम से राज करने वाले थाईलैंड के राजा के प्रतिनिधि ने अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है. शुक्रवार (12 जनवरी) को थाईलैंड से आए प्रतिनिधिमंडल ने रामनगरी अयोध्या में संस्कृति केंद्र खोलने की पेशकश की है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात कर थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए एक प्रस्ताव सौंपकर जमीन की भी मांग की है.
थाईलैंड प्रतिनिधिमंडल ने क्या दिया है प्रस्ताव?
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थाईलैंड में भारत के राजदूत और यूनाइटेड नेशंस में वर्ल्ड पीस के एंबेसडर डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में, अयोध्या हिंदू धर्म के लाखों भक्तों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में वाट फ्राराम अयोध्या, संस्कृति मंत्रालय, एक कला और सांस्कृतिक केंद्र के विकास और स्थापना को लेकर प्रस्ताव डॉ़ बिमलेंद्र मोहन को सौंपा है.
वाट फ्राराम अयोध्या का लक्ष्य अयोध्या शहर के समग्र विकास में योगदान देना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश है.
अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा संस्कृति केंद्र
उन्होंने बताया कि भौतिक विकास के अलावा अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए संस्कृति मंत्रालय की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है. यह मंत्रालय न केवल स्थानीय समुदाय के बीच बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इसके अलावा कला और सांस्कृतिक केंद्र भारतीय नागरिकों और वैश्विक पर्यटकों के लिए सुलभ कला के अवसर प्रदान करने में सहायक होगा. यह केंद्र कलात्मक अभिव्यक्ति, अयोध्या की विविध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का केंद्र होगा.
अयोध्या और थाईलैंड के संबंधों को मिलेगा नया आयाम
डॉ. परविंदर का कहना है कि यह प्रस्ताव यह थाई-भारतीय सहयोग के लिए एक मददगार बन सकता है. राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने बताया कि हम इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगे. यह पहल अयोध्या व थाईलैंड के संबंधों को नया आयाम देगी और मजबूती प्रदान करेगी.
इस दौरान शाही राजनयिक, थाई पादरी फ्रापलाड नारोंग भी मौजूद रहे. राजसदन में उनका स्वागत बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व साहित्यकार यतींद्र मिश्रा की ओर से किया गया.
थाईलैंड में भी बनेगा राम मंदिर का उत्सव
राजदूत डॉ. परविंदर सिंह ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन थाईलैंड में भी उत्सव मनाया जाएगा. राममंदिर का उद्घाटन विश्व के हर एक सनातनी के लिए गौरवशाली दिन है. उन्होंने बताया कि राममंदिर का दर्शन कर व मंदिर निर्माण का साक्षी बनकर अभिभूत हूं. श्रीराम सबके आराध्य हैं. इसलिए अयोध्या में ही नही पूरी दुनिया में सनातनी उत्सव मनाएंगे. थाईलैंड में भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है.