राजपथ पर अयोध्या की राम मंदिर वाली झांकी ने मारी बाजी, हासिल किया पहला स्थान
Ram Mandir Republic Day 2021 Parade: गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखाई गई राम मंदिर की झांकी को पहला स्थान मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके लिए यूपी सरकार को इनाम देंगे.
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर दिखाई गई राम मंदिर की झांकी ने बाजी मार ली है. यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राम मंदिर की झांकी लिए यूपी सरकार को इनाम देंगे. बता दें कि पिछली बार गणतंत्र दिवस में यूपी की झांकी दूसरे स्थान पर रही थी.
काम आया सीएम योगी का आइडिया गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकियों को देश का गौरव समझा जाता है. इस बार यूपी की तरफ से क्या थीम हो. इस पर राज्य सरकार की तरफ से खूब माथा पच्ची हुई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आयडिया ही सबको पसंद आया. झांकी में राम मंदिर के मॉडल का आइडिया सीएम योगी का ही था.
योगी ने एक बैठक में कहा था, "प्रधानमंत्री जी ने मंदिर का भूमिपूजन कर दिया. देश दुनिया के लिए लोग देखना चाहते हैं कि प्रभु राम का मंदिर कैसे होगा." बस सीएम की इसी बात पर फैसला राम मंदिर के पक्ष में गया. केंद्र सरकार के अफसरों के साथ हुई बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा गया, जिसे मान लिया गया.
जहां अयोध्या सियाराम की देती समता का संदेश..
कला और संस्कृति की धरती धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश... pic.twitter.com/WwPskQHnHn — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
20 दिन में तैयार हुई झांकी झांकी को तैयार करने में करीब 20 दिन लगे. इसे तैयार करने के लिए अयोध्या के कलाकार भी लगाए गए थे. सारा काम यूपी के सूचना निदेशक शिशिर की अगुवाई में हुआ. तैयार होने के बाद झांकी को दिल्ली भेजा गया. जिस दिन गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल था, उसी दिन से अयोध्या मंदिर के झांकी की चर्चा शुरू हो गई. योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर की झांकी की तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने इसे सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया.
ये भी पढ़ें: