राम मंदिर: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना का भी किया जिक्र, जानें क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि आज कोरोना की वजह से जिस तरह के हालात हैं भगवान राम के मर्यादा का मार्ग आज और भी आवश्यक है.
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर भी कई बातें कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों राम भक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है, ये दिन सत्य-अहिंसा-आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है. कोरोना वायरस से बनी स्थितियों के कारण भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज कोरोना की वजह से जिस तरह के हालात हैं भगवान राम के मर्यादा का मार्ग आज और भी आवश्यक है. वर्तमान की मर्यादा है दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी. मर्यादाओं का पालन करते हुए भगवान राम और माता जानकी सभी लोगों को स्वस्थ्य रखें. सूखी रखें, यही कामना है. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ देशवासियों को बधाई.
श्रीराम की गूंज पूरे विश्व में है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है. सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई.'' उन्होंने कहा, ''ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं.''