Ram Mandir: अयोध्या में इस वक्त दूर-दूर से मेहमान आ रहे हैं, लेकिन इन मेहमानों में एक ऐसा भी है, जिसमें पिछले कई दशकों से रामभक्त भगवान राम की झलक देखते रहे हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हैं. दरअसल, गोविल जब अयोध्या पहुंचे तो अयोध्यावासी उन्हें देखने के लिए सड़कों पर उतर आए. अरुण गोविल के साथ सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी अयोध्या पहुंचे हैं.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में चंद दिन शेष बचे हैं, लेकिन टीवी के राम, सीता और लक्ष्मण के साथ अभी से अयोध्या पहुंच चुके हैं. अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. जब भी कोई राम, सीता और लक्ष्मण का ध्यान करता है तो जहन में सबसे पहले इन्हीं का चेहरा सामने आता है. इन तीनों को अयोध्या में देख अयोध्यावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग दिल खोलकर इनका स्वागत कर रहे हैं. कोई माला पहना रहा है तो कोई सेल्फी ले रहा है.
अयोध्या पहुंचने पर क्या बोले रामायण के कलाकार?
अयोध्या पहुंचे अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होगा. पूरे विश्व में वह संस्कृति जो पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गई थी, फिर से एक संदेश के तौर पर पहुंचेगी. हमारी संस्कृति की विरासत पूरे विश्व को पता लगेगी, यह मंदिर प्रेरणा स्रोत होगा. अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. लोगों ने बहुत प्यार दिया है और ऐसा ही प्यार रामायण के पात्रों को मिलता रहेगा.
अभिनेता सुनील लहरी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो रहा हूं. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, जो कुछ मैं नहीं जानता था, उसको भी जानने का मौका मिल रहा है. देश में जो माहौल बना है, वह बहुत ही धार्मिक है और बहुत ही सकारात्मक है. यह विश्व को बहुत ही सकारात्मक भावना देगा.
पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे लोग
अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए हैं और चारों तरफ 'जय श्री राम' के नारे लग रहे हैं. जब वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं तो कई लोग पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगते हैं. जिन वीआईपी मेहमानों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है. उसमें अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का भी नाम शामिल है, लेकिन अभी ये एक एलबम हमारे राम आएंगे की शूटिंग करने पहुंचे हैं, जिसके गाने सोनू निगम ने गाए हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल की तरह सजाए गए कई इलाके, रामधुन में डूबे भक्त