Ram Mandir Pran Pratishtha: आगामी 22 जनवरी को अयोध्‍या स्‍थ‍ित राम मंद‍िर में होने वाले रामलला के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह को लेकर तैयार‍ियां जोर शोर से की जा रही हैं. ह‍िंदू धर्म की आस्‍था से जुड़े इस समारोह में देश ही नहीं, बल्‍क‍ि दुन‍िया के 55 देशों में रह रहे प्रवासी भारत‍ियों को भी जोड़ने का बड़ा प्रयास क‍िया जा रहा है. विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से आयोजन से पहले इसको लेकर व‍िदेशों में जश्‍न मनाने की योजना तैयार की है.  


द इंडियन एक्सप्रेस के मुताब‍िक, प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पहले संगठन ने 55 देशों में बड़े पैमाने पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन करने की योजना बनाई है. 22 जनवरी को अयोध्या में अभिषेक समारोह के साथ समन्वय स्‍थाप‍ित करते हुए इन सभी देशों में प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी. 


भारतीय प्रवासियों के साथ इन लोगों पर होगी नजर


इस तरह के समारोह आयोजि‍त कर वीएचपी उन भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का प्रयास कर सकेगी जोक‍ि हिंदू धर्म में परिवर्तित हो चुके हैं. विहिप सूत्रों ने कहा कि इन सभाओं में अफ्रीकी, हिस्पैनिक, दक्षिण अमेरिकी, इंडो-बर्मी, मंगोलियाई और यूरोपीय मूल के हिंदू भी सम्‍मल‍ित होंगे. 


अंतरराष्ट्रीय मामलों को संभाल रहे विहिप के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि कार्यकर्ता विदेशों में हिंदू आबादी के बीच शहरों में जा रहे हैं. उनसे अपने पास के मंदिर में आयोज‍ित कार्यक्रम में एकत्र होने का आग्रह कर रहे हैं. 


'कार रैल‍ियां न‍िकालकर लोगों से की जा रही अपील' 


विज्ञानानंद ने बताया ने क‍ि जहां कोई मंदिर नहीं है, वहां लोगों को खुली जगहों पर एकत्र होने के लिए कहा जा रहा है. कार रैल‍ियों के जर‍िए लोगों को आयोजन से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं. च‍िन्‍ह‍ित जगहों पर 22 जनवरी के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह को एलईडी स्क्रीन पर लाइव द‍िखाने की तैयारी की जा रही है. 


विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "आस्था, विश्वास, भाषा और विचारधाराओं से परे दुनिया भर के लोगों के भाग लेने से पता चलता है कि कोई भी श्री राम से अछूता नहीं है और कोई भी श्री राम के लिए अछूत नहीं है." 
 
यह भी पढ़ें: Weather Updates: ठंड और धुंध से नहीं मिलेगी राहत! द‍िल्‍ली समेत इन राज्‍यों में होगी बार‍िश, गिरेंगे ओले, जानें मौसम का हाल