Ram Mandir Idol: आगामी 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है. मूर्तिकार अरुण योगी राज द्वारा बनाई गई मूर्ति ही भगवान रामलला की मूर्ति के रूप में प्रतिष्ठित होगी.
राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से बताया गया है की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाई गई तीन में से इस एक मूर्ति को चुना गया है, लेकिन बाकी दो मूर्तियों को भी मंदिर में ही रखा जाएगा. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि मंदिर परिसर में मौजूद वर्तमान विग्रह ( प्राण प्रतिष्ठा की गई मूर्ति ) को भी गर्भगृह में रखा जाएगा.
'मंदिर के अंदर भगवान राम की बाकी दो मूर्तियां भी'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव जी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि शेष 2 अन्य मूर्तियों को भी मंदिर में ही रखा जाएगा. एक मूर्ति मंदिर में ही रहेगी विराजमान तो दूसरी प्रतिमा के सदुपयोग पर ट्रस्ट विचार करेगा. आदर के साथ रामलला के तीनों विग्रहों की देखभाल की जाएगी. उन्होंने कहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति पर प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जो निर्देश होगा, उसी के अनुरूप कार्य होगा.
गर्भ गृह में रखा जाएगा रामलला का वर्तमान विग्रह
ट्रस्ट की ओर से यह भी बताया गया है कि राम मंदिर ट्रस्ट के ही सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा के प्रमुख यजमान होंगे. वह सपत्नी अनुष्ठान में शामिल रहेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति को ही गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. चंपत राय ने कहा कि नई मूर्ति के अलावा रामलला के वर्तमान विग्रह को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा.
आपको बता दें कि अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य मंदिर में लगने वाली मूर्ति के लिए 3 मूर्तिकार काम पर लगे थे. इनमें जयपुर के सत्यनारायण पांडेय, कर्नाटक के गणेश भट्ट और मैसुरू के अरुण योगीराज शामिल थे. योगीराज की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जबकि बाकी दो मूर्तियों को भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:हाथी, कमल और मोर...Ram Mandir में लग गए सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वार, देखिए PHOTOS