Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. मंदिर के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोगों में रामलला को लेकर उत्साह की झलक साफ दिख रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अपने अराध्य भगवान राम की तस्वीर शेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक तस्वीरों के सहारे दावे किए हैं.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक घंटा घर पर भगवान राम की लेजर से तस्वीर दिखाई जा रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे कश्मीर के लाल चौक का वीडियो बता रहे हैं. एक्स पर @PraveenSarraf नाम के एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "ये है कश्मीर का लाल चौक - वही जगह जहां पहले किसी को भी भारतीय तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं थी. आज मोदी सरकार के नेतृत्व में चारों तरफ शान से न सिर्फ हमारा तिरंगा झंडा लहरा रहा है बल्कि श्रीराम की तस्वीर भी लगी हुई है."






भ्रामक दावा


हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ डेस्क ने सोशल मीडिया को खंगालना शुरु किया. ऐसी तस्वीरों और वीडियो के फैक्ट चेक के लिए गूगल ने रिवर्स इमेज नाम की एक सुविधा दी है, जिसके जरिए पता लगा सकते हैं कि तस्वीर या वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वह सच है भी या नहीं. गूगल रिवर्स इमेज पर इस वीडियो की पड़ताल करने पर कई ऐसे ट्वीट्स मिले जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो देहरादून के घंटा घर का है. जब हमने सोशल मीडिया पर इस वीडियो की और छानबीन की तो हमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उसी घंटाघर का वीडियो मिला जिसे कश्मीर के लाल चौक का बताया जा रहा है. 






एएनआई का ट्वीट


भगवान राम की घंटाघर वाली वीडियो की पड़ताल में समाचार एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट भी सामने आया. ये ट्वीट 17 जनवरी का है. इस पोस्ट में एएनआई ने लिखा है, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देहरादून में घंटाघर पर लेजर लाइट के माध्यम से भगवान राम की तस्वीर प्रक्षेपित की गई."






ये भी पढ़ें:


Pakistan On Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने की शादी तो निराश हुआ पाकिस्तान, कहा-' ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि लोग पहले...'