भगवा कुर्ता नहीं, इन कपड़ों में दिखेंगे राम मंदिर के पुजारी... ड्रेस कोड समेत नियमों में हुए ये बड़े बदलाव
Ram Mandir New Dress Code: राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. अब राम मंदिर के पुजारी पीले रंग की धोती, चौबंदी (एक तरह का कुर्ता) और पगड़ी में नजर आएंगे.
अयोध्या के राम मंदिर के नियमों में एक बार फिर तमाम बड़े बदलाव किए गए हैं. पुजारी अब भगवा रंग के बजाय पारंपरिक पीले रंग के कपड़ों में नजर आएंगे. इसके साथ ही अब पुजारी भी मंदिर में फोन नहीं ले जा पाएंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर ट्रस्ट ने अन्य निर्देशों के साथ पुजारियों के लिए एक नया ड्रेस कोड जारी किया है. इसके मुताबिक, पुजारी अब पीले रंग की धोती, चौबंदी (एक तरह का कुर्ता) और पगड़ी में नजर आएंगे. पहले राम लला के गर्भगृह में मौजूद पुजारी भगवा पगड़ी, भगवा कुर्ता और धोती पहनते थे.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि पुजारियों को अपने फोन मंदिरों में ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का कदम सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, मंदिर की तस्वीर हाल में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया.
1 जुलाई से लागू हुआ नया ड्रेस कोड
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार नया ड्रेस कोड एक जुलाई से प्रभावी हो गया है. नए ड्रेस कोड में पगड़ी पीले रंग के सूती कपड़े से बनी है, इसे सिर पर बांधा जाएगा और नए पुजारियों को पगड़ी बांधने की ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चौबंदी कुर्ते में कोई बटन नहीं होगा और इसे बांधने के लिए एक धागा पिरोया गया है. पीले रंग की धोती, सूती कपड़े का एक टुकड़ा है जिसे कमर के चारों ओर बांधा जाएगा जो पूरे पैरों को टखनों तक ढकेगी.
हर सहायक पुजारी को मिलेंगे 5 ट्रेनी पुजारी
मंदिर में मुख्य पुजारी की सहायता के लिए चार सहायक पुजारी होते हैं. ट्रस्ट ने हर सहायक पुजारी के अंडर 5 ट्रेनी पुजारी नियुक्त करने का फैसला लिया. पुजारी सुबह 3.30 बजे से रात 11 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे. ट्रस्ट के मुताबिक, पुजारियों की प्रत्येक टीम को 5 घंटे की सेवा देनी होगी.