पाकुड़: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के अंदर एक भव्य राम मंदिर बनेगा. शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की.


अमित शाह ने सिब्बल से पूछा, “कांग्रेस नेता और एडवोकेट कपिल सिब्बल साहब ने कहा,‘अभी मत चलाएं केस, बाद में चलाएं. क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द है?’बीजेपी अध्यक्ष पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण- PM मोदी


इसके अलावा रांची में अमित शाह ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम पिछड़ों को आरक्षण देने का काम करेंगे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम नहीं किया जाएगा. रैली के दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी और रघुवर दास सरकार के विकास कार्यों को गिनाया.


अमित शाह ने कहा कि सालों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई. जब केंद्र में अटल जी की बीजेपी की सरकार आई, तब उन्होंने झारखंड का निर्माण किया.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, ''अटल जी ने झारखंड को बनाया है और मोदी जी ने झारखंड को संवारने और यहां विकास करने का काम किया है.''


झारखंड चुनावः अमित शाह ने कहा- पिछड़ों को दूंगा आरक्षण नहीं कम होगा दलितों का हिस्सा