लखनऊ: शहर के प्रतिष्ठित सरकारी डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक महिला के शव के कुछ हिस्सों को कथित रूप से कुत्ते द्वारा खा लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद वहां तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है. लोहिया अस्पताल के निदेशक डा देवेंद्र नेगी ने बताया कि चिनहट इलाके की रहने वाली पुष्पा तिवारी (40) को जहर खाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
जहर से हुई संदिग्ध मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये डीप फ्रीजर में रखा गया था, लेकिन आज सुबह महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि शव का चेहरा और गर्दन कुत्ते ने खा लिया है. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला के कान के बाले भी गायब है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पोस्टमार्टम हाउस के दरवाजे पर कुत्ते के पैर के निशान मिले.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और मामले की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करा दी गयी है.
राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शहर का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है और इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया है. यह अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबंद्ध है.