हैदराबाद: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज कहा कि विपक्ष को रामनाथ कोविंद के खिलाफ अपना उम्मीदवार जरूर खड़ा करना चाहिए. दलित नेता और बिहार के राज्यपाल कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है.


यह भी पढ़ें: जानिए, राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के 6 कारण


कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सुरावरम सुधाकर रेड्डी ने बताया, ''कोविंद भी संघ से हैं. वह बीजेपी के दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं जो कि संघ परिवार का संगठन है. निश्चित रूप से हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे . संघ से चाहे कोई भी हो ....हम मुकाबला करेंगे.''


यह भी पढ़ें: जानिए, NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद से जुड़ी 10 बड़ी बातें


सीपीएम नेता ने कहा कि उनकी पार्टी यह महसूस करती है कि विपक्ष को जरूर उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए. हमारे सहयोगियों और दूसरे दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा.