गुवाहाटी: राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रपति के पद को 'राजनीति से ऊपर' रखने की कोशिश करेंगे और समाज के सभी वर्गो के लिए काम करेंगे.


कोविंद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मैं राष्ट्रपति के पद को राजनीति से ऊपर रखने की कोशिश करूंगा. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा कि हर नागरिक और राज्य को सामाजिक-आथर्कि प्रणाली में न्याय मिले."


उन्होंने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि जाति, लिंग, नस्ल, धर्म या क्षेत्र के आधार पर देश में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो. मैं भारत के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करूंगा."


कोविंद ने बताया कि सैन्य बलों के 'सर्वोच्च कमांडर' के तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी.