राष्ट्रपति चुनाव तक केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर रहेंगे रामनाथ कोविंद: सूत्र
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अब केंन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के अकबर रोड वाले घर पर रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होने तक संभावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के लुटियंस में मौजूद 10 अकबर रोड बंगले में रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि उन्हें इससे पहले बिहार के राज्यपाल के रूप में 144, नार्थ एवेन्यू एलॉट किया गया था. हालांकि केन्द्र के शीर्ष अधिकारियों ने फैसला किया कि राज्यपाल के रूप में उनके इस्तीफे के बाद उन्हें सुरक्षा कारणों से बड़े बंगले में भेजा जाना चाहिए.
दिलचस्प बात ये है कि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शर्मा को इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आवास 10, राजाजी मार्ग एलॉट किया गया था, लेकिन फिर उनसे इस बंगले को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए खाली करने को कहा गया. मौजूदा प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी रिटायर होने के बाद इस बंगले में रहेंगे.
बिहार के पूर्व गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार चुना गया है. उन्हें तेलंगाना राष्ट्र समिति, जनता दल यूनाइटेड, बीजू जनता दल और अन्नाद्रमुक के दोनों गुटों सहित कई नॉन एनडीए दलों का समर्थन पहले ही मिल चुका है. 71 साल के कोविंद के पक्ष में समर्थन देखते हुए उनका राष्ट्रपति बनना तय नजर आ रहा है. माना जा सकता है कि वो ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे.