मिनट-टू-मिनट जानें कैसे होगी राम रहीम के दिन की शुरुआत ?
- सुबह 4:30 बजे उठना होगा.
- 5:00 हाजिरी के लिए लाइन में लगना होगा.
- 5:30 चाय मिलेगी. इसके बाद एक्सरसाइज के लिए ग्राउंड जाना होगा.
- 6:30 प्रार्थना में हिस्सा लेना होगा और बुरे काम से दूर रहने की शपथ लेनी होगी.
- 7:30 नाश्ते के लिए लाइन में लगना होगा.
- 8:30 कोर्ट की तरफ से तय काम करना होगा.
- 10:30 फिर से लाइन में खड़े होकर हाजिरी देनी होगी.
- 11:00 बजे फिर से काम में लगना होगा.
- 12:00 बाकी कैदियों के साथ खाने के लिए बैरक लाया जाएगा.
- 12:30 नहाने के लिए लाइन में लगना होगा.
- 1:30 लाइन में लगकर कैदियों के साथ बैठकर भोजन करना होगा.
- 2:00 तक खाना खाकर बर्तन जमा कराने होंगे और तीन बजे तक आराम.
- 3:30 चाय के लिए लाइन में लगना होगा.
- 4:00 जेल में सफाई का काम कराया जाएगा.
- 5 से 6:00 हॉल में बैठकर भजन करना होगा.
- 7:00 बैरक में वापस लाया जाएगा.
- 8:00 रात को खाने के लिए फिर से लाइन में लगना होगा.
- 9:00 सोने के लिए जाना होगा और इसके बाद बैरक में बंद कर दिया जाएगा.
जेल में राम रहीम को क्या-क्या सामान मिलेगा?
जेल में राम रहीम को सोने और बिछाने के लिए कंबल मिलेगा. बैरक में पानी के लिए एक मटका मिलेगा. राम रहीम जेल में जूट से बनी ड्रैस ही पहनेगा और बैरक अपनी बैरक को खुद ही झाड़ू लगाकर साफ करना होगा.
जेल में क्या काम करेगा राम रहीम?
बढ़ई गिरी, सिलाई, बुनाई, रसायन बनाना, जिल्दसाजी, स्क्रीन प्रिंटिंग, कपड़ा, निवार, गमले, साबुन, फिनायल, दरी, कंबल, टी.वी. और रेडियो सही करने जैसे काम में से राम रहीम को कोई एक काम चुनना होगा.
यह भी पढ़ें-
डेरे का उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है राम रहीम का बेटा जसमीत इंसा
राम रहीम रेप केस: पीड़िता बोली- ‘मुझे इंसाफ मिला, न पहले डरी थी और न आज’
राम रहीम रेप केस: सिरसा में शांति, डेरा के बैंक अकाउंट्स पर रोक लगाने के आदेश
रामचंद्र छत्रपति: वह जाबांज पत्रकार जिसने राम रहीम की चूलें हिला दीं!
जानें, राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाने वाले जज के परिवार ने क्या कहा?