सिरसा: गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने से पहले सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए डेरा समर्थकों ने शनिवार को यहां से जाना शुरू कर दिया. पुलिस और प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार घोषणा कर डेरा के अंदर मौजूदा लोगों से कैंपस खाली करने की अपील कर रहे हैं. सिरसा के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप सिंह ने कहा, ‘‘डेरा समर्थक छोटे समूहों में मुख्यालय छोड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसे शांतिपूर्ण तरीके से खाली करा लिया जाएगा.’’


पंचकूला में विशेष सीबीआई कोर्ट ने रेप के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को दोषी ठहराया. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि पंचकुला और सिरसा में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई.


1000 एकड़ में फैला हुआ है डेरा का मुख्यालय


सेना ने पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के साथ डेरा परिसरों के प्रवेश केंद्रों पर बैरिकेड लगा दिए. अनुमान के मुताबिक महिलाओं और बच्चों समेत एक लाख लोग डेरा मुख्यालय में मौजूद हैं. डेरा परिसर करीब 1000 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है और डेरा का अपना शहर, स्कूल, खेल गांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल हैं.


पुलिस, सेना और अर्द्धसैन्य बल पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं


इससे पहले एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा था कि डेरा मुख्यालय को खाली कराने के लिए अभी उसमें एंट्री करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि सिरसा में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना प्राथमिकता है. 33 आर्मर्ड डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल राजपाल पूनिया ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यहां डेरा मुख्यालय में घुसने की अभी तक कोई योजना नहीं है. हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’ अधिकारियों ने बताया कि शहर में कर्फ्यू लगाया गया है और पुलिस, सेना और अर्द्धसैन्य बल के कर्मी स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं.


अर्द्धसैन्य बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया


स्थानीय पुलिस के अलावा सेना की दो कंपनियों और अर्द्धसैन्य बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए कहा है. पुलिस ने बताया कि यहां शुक्रवार की रात से अभी तक 15 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.


जिन्होंने कानून अपने हाथ में लिया उन्हें नहीं बख्शा जाएगा: आईजी, हिसार


आईजी (हिसार) एएस ढिल्लो ने डेरा मुख्यालय के बाहर कहा, ‘‘हम उन लोगों को नहीं बख्शेंगे जिन्होंने कानून अपने हाथ में लिया. हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.’’ राम रहीम के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आने से पहले डेरा समर्थक समूहों में यहां और पंचकूला आए थे. रेप मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए और उनकी सुरक्षाबलों के कर्मियों के साथ भी झड़पें हुई.