पंचकूला/सिरसा: रेप केस में सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद बाबा राम रहीम के खिलाफ पंचकूला में समर्थकों ने ऐसा उत्पात मचाया कि सड़कों पर कोहराम मच गया. तबाही ऐसी मची कि 30 लोगों की जान चली गई और 250 से ज्यादा घायल हो गए. जगह जगह गाड़ियां और बसें फूंकी गई, जिसके बाद पूरे हरियाणा में दहशत फैल गई. राम रहीम को सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी.
कल दोपहर से रात तक के पूरे घटनाक्रम के बारे में आपको जानकारी देते हैं कि कैसे राम रहीम पर फैसले की वजह से पूरी व्यवस्था बेबस नज़र आई.
कोर्ट ने राम रहीम को दोषी पाया
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 के बलात्कार मामले में दोषी करार दिया, जिसके बाद पंजाब और हरियाणा में उनके समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की. हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके बाद कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया.
फैसले के बाद राम रहीम को हेलीकॉप्टर से जेल ले जाया गया
फैसले के बाद राम रहीम को हेलीकॉप्टर में रोहतक की एक जेल में ले जाया गया. थोड़ी ही देर बाद दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हिंसा और आगजनी की खबरें आने लगी.
फैसले के खिलाफ अपील करेंगे- डेरा सच्चा सौदा
राम रहीम सिंह को दोषी करार दिये जाने के दो घंटे के अंदर उनके हजारों समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया और वाहनों, इमारतों और रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद डेरा सच्चा सौदा ने एक बयान में इस फैसले को ‘अन्यायपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा.
धीरे-धीरे हरियाणा के बाद पंजाब में भी हिंसा फैलने लगी
पुलिस ने हिंसा पर रोकथाम के लिए हवाई गोलीबारी की, प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. पंचकूला के बाहर हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि राजस्थान के कुछ इलाकों में हिंसा फैलने की खबरें आने लगी
देर रात पीएम मोदी ने हिंसा की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की निंदा की और इसे बेहद दुखद बताया. उन्होंने सभी से शांति की अपील की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि के साथ हालात की समीक्षा की और कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है.
रात में सीएम खट्टर ने माना, चूक हुई
मामले में कथित रूप से सक्रियता नहीं दिखाने की आलोचनाओं से घिरे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज रात कहा कि हिंसा करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ चूक हुई है.
दिल्ली में धारा 144 लागू
हालांकि राम रहीम के समर्थकों की तरफ से रात में हिंसा की कोई खबर नहीं आई. फिलहाल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. जहां दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर अलर्ट, हरियाणा बॉर्डर से सटे इलाकों पर निगरानी बढ़ी और आसपास के स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं यूपी के पांच जिलों शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और नोएडा में भी धारा 144 लगाई गई.
यह भी पढ़ें-
बलात्कारी राम रहीम को जेल में मिला VVIP ट्रीटमेंट, बैरक की बजाए AC कमरे में गुजारी रात
हरियाणा: विरोध-प्रदर्शन में 30 की मौत, 250 से ज्यादा घायल, CM खट्टर से इस्तीफे की मांग तेज
वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?
समर्थकों की गुंडागर्दी देख हाई कोर्ट का आदेश- राम रहीम की संपत्ति जब्त करके हो नुकसान की भरपाई
दिल्ली में 11 जगह डेरा समर्थकों के गुस्से की आगः मंडावली में बस को फूंका, दिल्ली में भी धारा 144 लागू
जानें, बलात्कारी राम रहीम पर फैसला आने के बाद से रात तक का पूरा घटनाक्रम
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Aug 2017 09:10 AM (IST)
राम रहीम के समर्थकों की तरफ से रात में हिंसा की कोई खबर नहीं आई. फिलहाल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -