रेप केस में राम रहीम दोषी करारः इन शहरों में डेरा समर्थकों ने मचाया हिंसा का तांडव !
राम रहीम के खिलाफ फैसला आने के बाद से ही हिंसा हो रही है और देश के कई राज्यों में फैल रही है. पंजाब, हरियाणा के बाद दिल्ली-एनसीआर तक आग की धधक पहुंच चुकी है.
नई दिल्लीः आज पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार दे दिया है. राम रहीम को दोषी करार देने की खबर आते ही पंजाब हरियाणा में उसके समर्थक बेकाबू हो गए. राम रहीम की सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा.
फैसले के बाद राम रहीम के गुंडों के आतंक के चलते अब तक 30 की मौत और 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं. फैसला आते ही पहले तो राम रहीम के समर्थकों ने कोर्ट के बाहर पत्थरबाजी की. इसके बाद डेरा समर्थकों ने कई राज्यों में बवाल शुरू कर दिया जिससे पंजाब-हरियाणा के साथ देश के कई शहरों से हंगामे की खबरें आने लगीं.
अब तक इन शहरों में राम रहीम के समर्थकों के गुस्से की आग फैल चुकी है.
पंचकूला फैसला आने के बाद से ही जारी हिंसा में सिर्फ पंचकूला में 17 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सिरसा में जहां डेरा सच्चा सौदा का हेडक्वार्टर है वहां भी एक व्यक्ति मारा गया. इस तरह हिंसा में मरने वाले की संख्या 18 हो गयी है. पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने सौ से ज्यादा गाड़ियां फूंक डाली हैं. इसके अलावा पंचकूला में ही आज तक, टाइम्स नाउ और एनडीटीवी न्यूज़ चैनल की ओबी वैन को आग के हवाले किया गया. राम मंडी इलाके में समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी है. पंचकूला में आयकर भवन और जीवन बीमा निगम की इमारत को भी आग के हवाले कर दिया गया.
दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची बवाल की आंच दिल्ली में 11 जगहों से आगजनी की खबरें आई हैं. मंगोलपुरी, ख्याला, मंडावली, आनंद विहार समेत 11 जगहों पर डेरा समर्थकों ने आगजनी की. मंडावली में एक बस में आग लगा दी गई वहीं राम रहीम के फॉलोअर्स ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बों को फूंक दिया गया. दिल्ली के अशोक नगर नंद नगरी के पास 5 बसों को आग के हवाले कर दिया गया. डेरा समर्थकों के बवाल के बाद दिल्ली में भी धारा 144 लागू कर दी गई. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद एहतियातन नोएडा में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. नोएडा पुलिस सड़कों पर निकलकर किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए तैयार हो गई है. अभी तक तोड़फोड़ और हंगामे की कोशिशों के लिए दिल्ली से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. डेरा समर्थकों के बवाल के चलते कल गाजियाबाद के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. शामली में भी धारा 144 लागू वहीं यूपी, हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शामली में भी धारा 144 लगा दी गई है.
बठिंडा में रेलवे स्टेशन फूंका राम रहीम पर फैसले के बाद बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया गया है. मानसा में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है. मानसा में ही इनकम टैक्स दफ्तर में तोड़फोड़ की है. संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
शिमला तक भी पहुंची उपद्रव की आग डेरा समर्थकों ने शिमला हाईवे पर भी हंगामा किया और यहां वाहनों तोड़ा गया है, हाइवे से गुजरने वाली कारों को रोककर तोड़ा जा रहा है.
मलोट और मनसा में बरपा हंगामा पंजाब के 2 शहरों मलोट और मनसा में डेरा समर्थकों ने रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है.
दिल्ली और उत्तराखंड को भी किया गया एलर्ट हिंसा के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
क्या है कोर्ट का फैसला? 15 साल पुराने साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरमीत राम रहीम को रोहतक में रखा जाएगा. रोहतक में राम रहीम के लिए स्पेशल जेल बनायी गयी है.
गुरमीत राम रहीम रेप का दोषी करार, अभी सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में रखा जाएगा
सड़क पर राम रहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी, ABP न्यूज का कैमरा पर्सन जख्मी