नई दिल्लीः केंद्र ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार देने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के जज को हरियाणा सरकार से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने को कहा है.


एक अधिकारी ने बताया कि ''आज रात गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से कहा कि खतरे की आशंका के मद्देनजर जज जगदीप सिंह को उच्चतम स्तर की सुरक्षा मुहैया की जानी चाहिए. दरअसल, सिंह ने डेरा प्रमुख को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिया है.''


अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय जज की सुरक्षा सीआरपीएफ या सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय बल के हाथों में सौंपे जाने के विषय पर फैसला करने से पहले खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण करेगा.


गौरतलब है कि मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है जिनमें 30 लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं.