नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम रेप के आरोप में 20 साल के लिए जेल जा चुका है. राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी गद्दी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उत्ताधिकारी को लेकर डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासन ने बड़ा खुलासा किया है.
विपासना ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि डेरा का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. राम रहीम ही डेरा प्रमुख बना रहेगा. डेरा के रोज का काम जैसे डेरा मैनेजमेंट चलाता रहा है वैसे ही चलाएगा लेकिन राम रहीम का कोई उत्तराधिकारी या वारिस नहीं होगा.
यहां पढ़े डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन का पूरा इंटरव्यू
सवाल: डेरा सच्चा सौदा का उत्तराधिकारी कौन होगा? डेरे की प्रॉपर्टीज का वारिस होगा?
जवाब: डेरा के बारे में अफवाहें फैल रही हैं कि डेरे ने उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. ऐसा कुछ नहीं है, डेरे के उत्तराधिकारी गुरुजी ही रहेंगे. जो आम डे टू डे फंक्शंस हैं जैसे मैनेजमेंट चलाती रही है वो वैसे ही चलाती रहेगी. उत्तराधिकारी डेरे की तरफ से कोई भी घोषित नहीं किया गया.
सवाल: डेरा की फंक्शनिंग को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं कि डेरा में क्या कुछ नहीं होता था. 700 एकड़ में डेरा की प्रॉपर्टी फैली हुई हैं. लोगों की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है. इस बारे में थोड़ी सी क्लियरेटी देंगी आप?
जवाब: ऐसा कुछ नहीं है कि डेरे में बहुत बड़ी सल्तनत क्रिएट की गई है. डेरे के 5-6 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वो टाइम टू टाइम यहां पर आते हैं. उन्होंने यहां पर अपने बिजनेस क्रिएट किए हैं, फैक्ट्रीज लगाई हैं. पार्टनरशिप फर्म बनाई है. कंपनी बनाई है और वो उसे चला रहे हैं. लोग यहां आएंगे तो कुछ तो कुछ तो जीने के लिए कमाएंगे. वो चीज वो कर रहे हैं. रही बात डेरे की तो एग्रीकल्चर लैंड है. खेती-बाड़ी होती है जिसकी आमदनी से डेरे का खर्च चलता है. बाकी जो प्रॉपर्टीज है, बिजनेस है. वो लोगों ने फॉलोअर्स ने यहां पर आकर एस्टबलिश की हैं.
सवाल- जो जमीन है वो डेरा ने उनको दी और लोगों ने पार्टनरशिप फर्म बनाकर तब ये फैक्ट्री खड़ी की हैं.
जवाब: जी, उन्होंने पार्टनरशिप फर्म बनाकर ये फैक्ट्रीज खड़ी की हैं. डेरा ने उन्हें लैंड लीज पर दे दी या रेंट पर दे दी. ये चीज करा है.
सवाल- जितनी भी फैक्टी हैं डेरे के अंदर, रिसॉर्ट है, पूरा इंडस्ट्रीयल एरिया है. आपके कहने का मतलब है कि जो फॉलोअर्स हैं उनमें से बहुत से इन सबमें बिजनेस पार्टनर हैं?
जवाब: जी वो बिजनेस पार्टनर हैं और उन्हें वही हैंडल करते हैं. अलग अलग फील्ड के अलग अलग एक्सपर्ट हैं जो उन्हें देखते हैं. चाहे वो रिसॉर्ट है. चाहे वो फैक्ट्रीज हैं. उनके अलग अलग सीईओ हैं. डायरेक्टर हैं जो उन चीजों को देखते हैं.
सवाल: आपका 200 बेड का अस्पताल है यहां पर. उस अस्पताल को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि यहां पर अंगदान होता था. मानव अंग तस्करी का भी आरोप लग रहा है?
जवाब: ये सरासर गलत है, बेबुनियाद बातें हैं. डेरा जब से एस्टबलिश हुआ है तब से मानवता भलाई के कार्य करता रहा है. यहां पर मुफ्त आंखों का कैंप लगाया जाता है. इतने अंधे लोगों को यहां पर आंखें दी गई. उनका इलाज किया गया. यहां पर स्किन बैंक है. जो लोग एसिड अटैक से जल जाते हैं उन्हें यहां स्किन प्रोवाइड की जाती है. यहां पर बोन बैंक भी बनने जा रहा है. लोगों ने बाकायदा फार्म भरे हुए हैं कि हम मरणोपरांत अपना शरीर दान, बोन बैंक, स्किन सब डोनेट करना चाहते हैं. किसलिए तो सिर्फ मानवता भलाई के लिए कार्य के लिए. जो भी बॉडीज वो देते हैं डोनेट करते हैं वो रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेजों को दी जाती हैं. ताकि उन पर रिसर्च किया जाए. न कि डेरा एज ए बिजनेस चलाता है.
वीडियो: यहां देखें डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन का पूरा इंटरव्यू