चंडीगढ़: राम रहीम 28 अगस्त तक सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आलीशान मुख्यालय का बेताज बादशाह था लेकिन अब उसका वक्त जेल में सब्जियां उगाते और पेड़-पौधों की छंटाई में बीतेगा. आठ घंटे काम करने के बदले में उसे केवल 20 रुपये हर रोज मजदूरी के तौर पर मिलेगी. राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.


सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 28 अगस्त को उसे रेप के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी. जेल में उसका कैदी नंबर 1997 है. हरियाणा के डीजीपी (जेल) के पी सिंह ने बुधवार को पंचकूला में संवाददाताओं से कहा कि राम रहीम की बैरक से लगा एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा है जहां वह सब्जी उगाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना काम पहले ही शुरू कर चुका है.’’ वह जो भी उगाएगा, उसका इस्तेमाल जेल की मेस में किया जाएगा.


अधिकारी ने कहा कि राम रहीम पेड-पौधों और क्यारियों की काट-छांट भी करेगा. खेती के काम के लिए उसे 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे जो अन स्किल्ड वर्क की श्रेणी में आएगा.