नई दिल्ली: बिशम्बर दास मार्ग पर स्थित गोमती अपार्टमेंट में सुबह अचानक से भारी पुलिस बल देखकर सभी हैरान थे. सरकारी अपार्टमेंट में सभी सांसद सदस्य रहते हैं. अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 204 में बीजेपी सांसद राम स्वरुप शर्मा की पंखे से लटकी लाश मिली. पुलिस के मुताबिक सुबह 7.45 बजे कॉल मिली थी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो सांसद राम स्वरूप शर्मा की लाश अंदर पंखे से लटकी हुई मिली. राम स्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद थे.


नौकरों ने फोन कर पुलिस को दी जानकारी


पुलिस का कहना है कि उसे घर में मौजूद नौकरों ने फोन कर सूचना दी. सुबह स्टाफ के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से जवाब नहीं मिला. किसी अनहोनी की आशंका के चलते नौकरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस को जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी कई सबूत जुटाए हैं.


पारिवारिक दोस्तों ने तनाव की बात को नकारा


राम स्वरूप शर्मा के पड़ोसी कानपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. राम स्वरूप ने कभी किसी तनाव या दूसरी परेशानी भी उन्हें नही बताई थी. देवेंद्र सिंह भोले रामस्वरूप शर्मा के ऊपरी फ्लोर पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर उनके साथ मॉर्निंग वॉक के लिए भी जाते थे और संसद तक गाड़ी भी शेयर करते थे. कभी किसी तनाव या कोई दूसरी बात उन्होंने साझा नहीं की. आज सुबह इस बात की जानकारी मिली, तो उन्हें बेहद दुख पहुंचा.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को राम स्वरूप शर्मा की बीपी और शुगर की बीमारी का पता चला है. साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि उनको दो बार हार्ट अटैक भी आ चुका है, लेकिन मौत की कोई ठोस वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और परिवार के बयान के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह साफ हो पाएगी.


Bengal Election: ममता बनर्जी का झारग्राम रैली में बड़ा ऐलान, कहा- राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी मुफ्त


कर्नाटक: वक्फ बोर्ड ने रात के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के दिए निर्देश, लोगों से की ये खास अपील