राम मंदिर भूमि पूजन: भावुक हुईं रामायण की सीता, कहा- लंबा इंतजार खत्म, लग रहा है दीवाली जल्दी आ गई
80 के दशक में रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया काफ़ी ख़ुश हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा रामलला की घर वापसी हो रही है.
नई दिल्ली: बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम है. इसके साथ ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वयं भाग ले रहे हैं.
इस मौके पर 80 के दशक में रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी काफ़ी ख़ुश हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है कि ऐसा लग रहा है मानों दिवाली जल्दी आ गई.
दीपिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा. आख़िरकार लम्बा इंतज़ार ख़त्म हुआ. रामलला की घर वापसी हो रही है. यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस साल जल्दी आ गई. यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं. कल का इंतज़ार बेसब्री से है.”
बता दें कि दीपिका ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाया था, जो अस्सी के दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. इस सीरियल की लोकप्रियता ने इतिहास रच दिया था. इसमें काम करने वाले कलाकार घर-घर पहचाने जाने लगे थे. लॉकडाउन के दौरान भी इस सीरियल का प्रसारण डीडी नेशनल पर दोबारा किया गया. रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने और लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने निभाई थी. हनुमान का रोल दारा सिंह ने निभाया था.
अयोध्या नगरी को भूमि पूजन का इंतजार अयोध्या नगरी को बुधवार पांच अगस्त का इंतजार है, जब राम मंदिर निर्माण की शुरूआत भूमि पूजन से होगी. हर ओर पुलिस के बैरियर, पीले बैनर, दीवारों पर नए पेंट का नजारा और भजन—कीर्तन है और हर कोना भक्तिरस से सराबोर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:
राम मंदिर भूमि पूजन पर एलके आडवाणी का बयान- 'मेरे दिल के करीब का सपना पूरा हो रहा है'