राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में बदलाव, 200 की जगह अब 170 लोगों को बुलाया जा रहा है
बीजेपी के कई नेताओं और संतों के नाम मेहमानों की लिस्ट से हटा दिए गए हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के दस लोगों को न्यौता भेजा गया है.
![राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में बदलाव, 200 की जगह अब 170 लोगों को बुलाया जा रहा है Ram temple change in guest list for Bhoomi Poojan ann राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में बदलाव, 200 की जगह अब 170 लोगों को बुलाया जा रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01221113/ram-janam-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में फेरबदल किया गया है. इस मौक़े पर अब 170 लोगों को ही बुलाया जा रहा है. बीजेपी के कई नेताओं और संतों के नाम मेहमानों की लिस्ट से हटा दिए गए हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम अब मेहमानों की सूची में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने आने में असमर्थता जताई है. जबकि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं उमा भारती और कल्याण सिंह के नाम मेहमानों की लिस्ट में हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के दस लोगों को भूमि पूजन का न्यौता भेजा गया है. इसमें भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, अनिल ओक, नागपुर से विमल और लखनऊ से क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार को भी बुलाया गया है. विश्व हिंदू परिषद से आलोक कुमार, दिनेश चंद्र और मिलिंद समेत छह लोगों को बुलाया जा रहा है.
पहले अयोध्या के सभी पॉंच विधायकों को बुलाने की बात थी लेकिन अब सिर्फ़ अयोध्या शहर के विधायक और मेयर को बुलाया जा रहा है. अयोध्या से 52 संतों को बुलाया जा रहा है.
संतों की इस लिस्ट में निम्न नाम शामिल हैं प्रणव पंड्या रामानन्दाचार्य संतोषी माता हरिहरानंद, अमरकण्टक भाषकर गिरी, अहमदनगर शंभुनाथ महाराज, अहमदाबाद युधिष्ठिर लाल महाराज महाराज, रायपुर बालकानंद गिरी, हरिद्वार अमृतानंदमयी, केरल जत्थेदार इकबाल सिंह, पटना विजयकौशल जी महाराज रामविलास वेदांती रामशरण जी महाराज जत्थेदार हरप्रीत सिंह, अमृतसर जत्थेदार लखा सिंह, अमृतसर निर्मल दास, जालंधर दिगंबर गिरी, जबलपुर प्रेम गिरी, हरिद्वार हरि गिरी, हरिद्वार रामदेव, हरिद्वार नरेन्द्र गिरी, प्रयागराज रवीन्द्र पुरी, हरिद्वार इक़बाल अंसारी, अयोध्या सोमपुरा परिवार, गुजरात किशोर कुणाल, पटना पूर्णिमा कोठारी, कोलकाता वासुदेव गुप्ता, अयोध्या
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)