Ram Mandir Opening Date: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार (13 जनवरी) को मीडिया के जरिए देश दुनिया को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया. राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया, "राम मंदिर का निर्माण आधे चरण में पहुंच गया है और अगले साल की 'मकर संक्रांति' तक मूर्ति को स्थापित करने के लिए गर्भगृह तैयार हो जाएगा."
चंपत राय ने बताया, "गर्भगृह को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उगते सूरज की किरणें मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं." चंपत राय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "आज पूरा देश लोहड़ी मना रहा है. सूर्य 'मकर राशि' में प्रवेश कर रहा है. हमने राम मंदिर बनाने के अपने लक्ष्य का आधे से अधिक हासिल कर लिया है. 2024 में सूर्य जैसे ही 'मकर राशि' में प्रवेश करेगा, भगवान राम अपने स्थान पर विराजमान होंगे."
इतना भव्य होगा राम मंदिर
उन्होंने कहा, "अक्तूबर 2023 तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. माना जा रहा है कि अगस्त तक गर्भगृह का भूतल बनकर तैयार हो जाएगा. 21 फुट ऊंचे चबूतरे और मंदिर के फर्श का निर्माण पूरा हो चुका है." उन्होंने बताया, "11 फीट की ऊंचाई पर पत्थरों की परत बिछाई गई है. मंदिर के लिए पत्थरों की आठ परतें उकेरी गई हैं और मंदिर की नींव को मजबूत करने के लिए चारों तरफ 5 फीट के ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं." उन्होंने कहा, "गर्भगृह के भूतल में 170 स्तंभ होंगे."
पत्रकारों को दिखाया गया निर्माण
मकर संक्रांति से एक दिन पहले शुक्रवार (13 जनवरी) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की प्रगति देखने के लिए पत्रकारों को भी प्रवेश की अनुमति दी. इस दौरान परियोजना प्रबंधक जगदीश अफ्ले ने कहा कि अब तक 45 प्रतिशत से अधिक निर्माण हो चुका है. उन्होंने कहा, "भूतल और पहली मंजिल जनवरी 2024 तक पूरी होने की संभावना है. हालांकि, शीर्ष तक पहुंचने में कम से कम पांच महीने लगेंगे."
सीएम योगी ने बताई तारीख
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर निर्माण की नई तारीख बता दी है. सीएम योगी ने कहा कि दिसंबर 2023 में आयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा. सीएम योगी शुक्रवार (13 जनवरी) को निषाद पार्टी के 10वें संकल्प दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृ्त्व में नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता. दिसंबर 2023 में अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा. ये भारत का राष्ट्र मंदिर है, जहां समाज के हर तबके को सम्मान दिया जाएगा." इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंदिर निर्माण की तारीख बता चुके हैं.