नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है. पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है. प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे बुधवार को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया.


उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में भूमिपूजन कार्यक्रम को दर्शकों ने कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा. पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा.


पीएम मोदी ने रखी मंदिर की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया था. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए पहली आधारशिला रखी गई थी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा. उन्होंने मास्क पहने रखा. एयरपोर्ट पर सीएम योगी से दो गज की दूरी से नमस्कार किया. कोरोना संकट के कारण हनुमानगढ़ी में उन्हें टीका भी नहीं लगाया गया, न ही प्रसाद दिया गया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे थे, इससे पहले वो 1992 में अयोध्या आए थे. उस समय वो राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा थे और इस बार बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे.


ये भी पढ़ें-
बड़ा खुलासा: राम मंदिर भूमि पूजन वाले दिन बाबरी मस्जिद की आड़ में PFI रच रही थी दंगों की साजिश
राम मंदिर का नक्शा जल्द होगा पेश,1000 साल तक सुरक्षित रहेगा मंदिर