रामलला को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई गई जयपुर से आई स्पेशल रजाई, सर्दी से निपटने के लिए ब्लोअर का भी हो रहा इस्तेमाल
Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले बढ़ रही सर्दी में रामलला का खास ख्याल रखा जा रहा है.
![रामलला को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई गई जयपुर से आई स्पेशल रजाई, सर्दी से निपटने के लिए ब्लोअर का भी हो रहा इस्तेमाल Ram Temple Ramllala Covered With Jaipur Special Razai Blanket Winter in Ayodhya रामलला को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई गई जयपुर से आई स्पेशल रजाई, सर्दी से निपटने के लिए ब्लोअर का भी हो रहा इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/89aecbb3a6cd3f4fb37ddaac238370001703840429940837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर दिन तापमान नीचे गिरते जा रहा है. गिरते तापमान के बीच अयोध्या में राम मंदिर का काम अभी जोरो पर है. इस बीच अयोध्या में रामलला को ठंड से बचाने के लिए कई तरह की चीजें की जा रही हैं. न सिर्फ भगवान को ऊनी वस्त्रों से सुरक्षित किया जा रहा है, बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से स्पेशल रजाई मंगाई गई है. इस रजाई को रामलला को ओढ़ाया गया है, ताकि सर्दी से सुरक्षा हो सके.
दरअसल, रामलला के जन्मभूमि परिसर में भगवान राम की एक बालक की तरह सेवा की जा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें अब जयपुरिया रजाई ओढ़ाई गई है. इसके अलावा कंबल भी ओढ़ाया गया है. गर्भगृह में गर्माहट को बनाए रखने के लिए ब्लोअर भी लगाया गया है. राज्य में बढ़ रही सर्दी को देखते हुए जागरण और शयन का समय भी बदल दिया गया है. लोगों से भी गुजारिश की जा रही है कि वे बढ़ रही सर्दी को ध्यान में रखते हुए खुद की भी सुरक्षा करें.
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में 22 जनवरी का दिन काफी खास रहने वाला है. इस दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसके लिए तैयारियां पूरी जोरो-शोरों के साथ चल रही हैं. राम मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है और साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सारे नेता हिस्सा लेने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए देशभर की राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण भी भेजा जा रहा है. कुछ पार्टियों ने आने से इनकार भी किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अयोध्या की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है. तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला लगाया है, जो रात में जब इसमें लाइट जलती है, तो ये किसी सूर्य जैसा दिखता है. उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अयोध्या संभाग ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर से उत्तर में लहराएगा बीजेपी का परचम, पूर्व-पश्चिम में ममता-नीतीश और उद्धव की तिकड़ी देगी टेंशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)