नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया है. सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक इलाहाबाद में लगने वाले अर्द्धकुंभ मेले से पहले अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि वो यह दावा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मंदिर निर्माण के लिए दूसरे पक्षों का रुख भी अब नरम पड़ने लगा है और साथ ही अब सकारात्मक माहौल भी तैयार हो गया है. आपको बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह यूपी सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं.
सिद्धार्थनाथ ने अपने दावे को आधार देने के लिए स्वामी ब्रह्म योगानंद की भविष्यवाणी का भी सहारा लिया. उनके मुताबिक़ स्वामी योगानंद ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने समेत जो भी भविष्यवाणियां की हैं, वह सभी सच साबित हुई हैं. स्वामी ने कई साल पहले यह भविष्यवाणी की थी कि साल 2019 से पहले ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण शुरू होने का यह दावा गुरुवार को इलाहाबाद में विश्व हिन्दू परिषद के दफ्तर में हुए एक कार्यक्रम में किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमेशा से बीजेपी के एजेंडे में रहा है और पार्टी कभी उससे पीछे नहीं हटी है.