Ram Mandir in Karnataka: यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण बड़ी तेजी के साथ जारी है. इस साल के अंत तक मंदिर पूरा बनकर तैयार हो सकता है और अगले साल यानी 2024 की जनवरी में मंदिर को भक्तों के लिए खोला जा सकता है. वहीं, अयोध्या के बाद अब कर्नाटक में भी भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसकी ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार (17 फरवरी) राज्य विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राम मंदिर बनाए जाने की घोषणा की है. सीएम बोम्मई ने बजट पेश करते हुए कहा कि रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार (17 फरवरी) को कर्नाटक विधानसभा में 2023-24 के बजट पेश किया जा रहा है.
मंदिरों और मठों का होगा जीर्णोद्धार
बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के मंदिरों और मठों के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी रकम की घोषणा की. मुख्यमंत्री बोम्मई ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि कर्नाटक सरकार प्रदेश के सभी मंदिरों और मठों का नवीनीकरण कराएगी. उन्होंने इस काम के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट का ऐलान किया है. यह काम अगले 2 वर्षों में पूरा हो जाएगा. इस रकम से मंदिरों और मठों के व्यापक विकास और नवीनीकरण कार्य करेगी.
मौजूदा सरकार का यह आखिरी बजट
कर्नाटक की भाजपा सरकार का यह आखिरी बजट है. इसके बाद सरकार को चुनावी मैदान में उतरना है, लिहाजा इस बजट में मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जल संरक्षण के लिए कुओं, बांधों और नालियों को विकसित करने के लिए दो परियोजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मुख्यमंत्री ने यातायात की भीड़ को कम करने के लिए बेंगलुरु में 5 किमी. की एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. बेंगलुरु में सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.