रामविलास पासवान हुए अस्पताल में भर्ती, बेटे चिराग ने कहा- रूटीन चेकअप के लिए लाए हैं
चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कई सालों से हर 3 से 4 महीने पर पापा का रूटीन हेल्थ चेकअप होता आया है. कोरोना महामारी के कारण रूटीन हेल्थ चेकअप नहीं हो पाया था.
![रामविलास पासवान हुए अस्पताल में भर्ती, बेटे चिराग ने कहा- रूटीन चेकअप के लिए लाए हैं Ram Vilas Paswan admitted to hospital, son Chirag says have been brought for Routine checkup रामविलास पासवान हुए अस्पताल में भर्ती, बेटे चिराग ने कहा- रूटीन चेकअप के लिए लाए हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25001944/paswan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके पिताजी को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कई सालों से हर 3 से 4 महीने पर पापा का रूटीन हेल्थ चेकअप होता आया है.कोरोना महामारी के कारण रूटीन हेल्थ चेकअप नहीं हो पाया था.
सांसद ने कहा, "कल देर शाम हमेशा की तरह रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए उनको अस्पताल लेकर आया हूं.पापा पूरी तरह स्वस्थ है.उनकी सेहत को लेकर आप सब का शुभकामनाओं के लिए आभार."पिछले कई सालो से हर 3 से 4 महीने पर पापा का रूटीन हेल्थ चेकअप होता आया है।कोरोना महामारी के कारण रूटीन हेल्थ चेकअप नहीं हो पाया था।कल देर शाम हमेशा की तरह रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए उनको अस्पताल लेकर आया हूँ।पापा पूरी तरह स्वस्थ है।उनकी सेहत को लेकर आप सब का शुभकामनाओं के लिए आभार।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 24, 2020
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)