नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान अपनी बीमारी का विदेश में इलाज करवा रहे हैं. एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जब तक वह स्वस्थ होकर नहीं लौटते, उनके विभाग की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह निभाएंगे.


आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक रिलीज के मुताबिक, पासवान जब तक स्वस्थ होकर नहीं लौटते, उनके विभाग की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह निभाएंगे.


रिलीज के मुताबिक रामविलास पासवान जब तक स्वस्थ होकर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाल लेते, तब तक वे बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री के रूप में रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामविलाक पासवान के पास में केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के साथ खाद्य और जनवितरण विभाग भी है.