Ramcharitmanas Controversy: 'रामचतिरमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को टॉर्च दिखाने जैसा'- CM योगी ने पूरे विवाद पर जानें क्या कुछ कहा
Ramcharitmanas: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामचरितमानस पर बात करते हुए कहा, इस मामले को राजनीतिक रणनीति के तहत उठाया गया है.
![Ramcharitmanas Controversy: 'रामचतिरमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को टॉर्च दिखाने जैसा'- CM योगी ने पूरे विवाद पर जानें क्या कुछ कहा Ramcharitmanas Controversy commenting on ramcharitmanas is like showing torch to Sun know what cm yogi adityanath said on controversy Ramcharitmanas Controversy: 'रामचतिरमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को टॉर्च दिखाने जैसा'- CM योगी ने पूरे विवाद पर जानें क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/8d20069c0c3a7efb70c9667b959cec8b1676183536201142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramcharitmanas Controversy: रामचतिरमानस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के दिए बयान पर लगातार बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, रामचतिरमानस पर टिप्पणी करना सूर्य को टॉर्च-दीपक दिखाने जैसा है.
यूपी सीएम ने एक इंटरव्यू में रामचरितमानस पर पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा, जिन लोगों ने रामचरितमानस और भगवान श्री चंद्र जी के बारे में कुछ जाना नहीं है... न जानने का प्रयास किया है उनकी इस तरह की टिप्पणी को सूरज को टॉर्च-दीपक दिखाने जैसा है. उन्होंने कहा, रामचरितमानस में 'निषाद-राज' (स्थानीय जनजाति के नेता) पर चर्चा है, महिला के रूप में शबरी की भी चर्चा है. अगर इन लोगों ने रामचरितमानस को पढ़ा होता तो वो इस तरह की बातें नहीं करते.
जनता का ध्यान भटकाने के लिए पूरे विवाद को खड़ा किया- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे पूरे मामले को एक राजनीतिक रणनीति भी बताया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में बड़ा आयोजन होने जा रहा है और इससे होने वाले फायदों से ध्यान भटकाने के लिए इस पूरे विवाद को खड़ा किया गया है. उन्होंने दावा कर कहा, ये एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर बोला हमला
शनिवार (11 फरवरी) को स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा, "मानस की आपत्तिजनक कुछ चौपाइयों को संशोधित व प्रतिबंधित (बैन) करने की मांग को कुछ लोग श्रीराम, हिंदू धर्म और रामचरितमानस से जोड़कर पूरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य आगे बोले, ऐसे ही लोग महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के 97% आबादी के सम्मान के विरोधी हैं."
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)