Ramcharitmanas Controversy: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों 'रामचरितमानस' पर दिए बयान को लेकर खूब चर्चा में है. उनके बयान के कारण सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को मौर्य ने ये भी कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी प्रतिक्रिया दी. मौर्य ने कहा कि मौनं स्वीकृति: लक्षणम् यानी अखिलेश यादव की चुप्पी का मतलब है कि वह समर्थन में हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की रोली मिश्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जो नाम आपने लिया वह तो पिद्दी हैं, इसलिए ऐसी बचकानी बयानबाजी करने वालों को जवाब देना मैं समझता हूं कि यह मेरी तौहीन होगी." 


पवन पांडे पर साधा निशाना


सपा नेता पवन पांडे ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अल्प ज्ञान है और उनको ब्राह्मणों और अपने इतिहास के बारे में नहीं मालूम नहीं है. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "जो आदिवासी हैं, दलित हैं, अनजाने हैं... इनके मकड़ जाल में फंसे थे... उन्हीं को सम्मान के साथ खड़ा करने का प्रयास कर रहा हूं और जिस नाम का हवाला आप दे रहे हैं वह कितने ज्ञानी हैं, जग जानता है."


'मैं अगर बोलूंगा तो बहुत बड़ा भंडाफोड़ हो जाएगा'


वहीं सपा नेता मनोज पांडे ने इशारों-इशारों में स्वामी प्रसाद को लेकर बीते दिनों कहा था कि "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको ठगा नहीं." इस पर मौर्य ने कहा कि "ये वो लोग हैं जिन्होंने पदों पर रहते हुए कितने लोगों के खेत लिखवा लिए? कितने लोगों के जमीन लिखवा लिए? कितने लोगों के चूना लगा चुके हैं? सब जानते हैं इसलिए ऐसी हरकत करने वालों के विषय में कुछ नहीं कहना चाहता. मैं अगर बोलूंगा तो बहुत बड़ा भंडाफोड़ हो जाएगा."


रामचरितमानस पर मौर्य ने क्या कहा था?


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह सच नहीं है कि करोड़ों लोग इसे पढ़ते हैं. इसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा था, लेकिन धर्म के नाम पर गालियां क्यों? पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को गालियां. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समुदाय या जाति को अपमानित किया जाता है तो यह आपत्तिजनक है." बता दें कि इस टिप्पणी को लेकर मौर्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- 'मुझे पता है कि शिंद क्यों और कैसे बिके', उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र CM पर निशाना, 50 खोखे वाले नारे का भी किया जिक्र