नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने आज लोकसभा में ऐसी बात कही जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पक्ष-विपक्ष के नेता समेत लगभग सारा सदन हंसी से गूंज उठा.


रामदास आठवले ने राहुल गांधी को कहा कि ''राहुल जी, आज आपका जन्मदिन है, आपको बधाई. आपको वहां बैठने का मौका मिला है इसलिए मैं आपको बधाई देता हूं. लोकतंत्र में ऐसा होता रहता है, आपकी सत्ता बहुत साल रही, जब आपकी सत्ता थी तब मैं आपके साथ था, चुनाव के पहले कांग्रेस वाले मुझे बोल रहे थे कि इधर आओ-इधर आओ लेकिन मैंने बोला कि उधर जाके मैं क्या करूं, मैंने हवा का रुख देख लिया था कि हवा मोदी जी की तरफ चल रही है. हम अच्छा काम करते रहेंगे और सत्ता में आते रहेंगे. अगर हम अच्छा काम नहीं करेंगे तो आप सत्ता में आ जाओगे लेकिन हम आपको इतनी आसानी से सरकार में नहीं आने देंगे.''


अपनी कविताओं और हंसी मजाक के लिए जाने जाने वाले आठवले लोकसभा के स्पीकर का स्वागत करने के लिए खड़े हुए थे, जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो पीएम मोदी के साथ-साथ विपक्ष की तरफ बैठे राहुल और सोनिया गांधी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. उनके कहने का अंदाज भी कुछ ऐसा दिलचस्प था कि जैसे ही उन्होंने हवा के रुख की बात की पूरे सदन में ठहाके लगने लगे.



'एक देश एक चुनाव' पर सर्वदलीय बैठक शुरूः ममता, मायावती, अखिलेश का मीटिंग में जाने से इनकार, लेफ्ट समेत कई पार्टियां हुईं शामिल


ओम बिरला सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बने, तारीफ में पीएम मोदी ने कहा- गर्व का पल है


दुनिया भर में सबसे ज्यादा जाम में फंसते हैं मुंबईकर, मंजिल पहुंचने में लगता है 65 फीसदी ज्यादा समय