नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा करते हुए कहा कि सचिन पायलट एक दिन और ज्यादा विधायकों के साथ बाहर आएंगे और राजस्थान की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ कांग्रेस में अन्याय हो रहा है.


रामदास अठावले ने कहा, “ हमें राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार गिराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सचिन पायलट को संभालने की जरूरत थी. सचिन पायलट पर कांग्रेस में अन्याय हो रहा है इसलिए वो एक दिन और ज्यादा विधायकों के साथ बाहर आ जाएंगे और उनकी सरकार गिर जाएगी.”


गौरतलब है कि इसी साल जुलाई-अगस्त महीने में सचिन पायलट कांग्रेस से नाराज हो गए थे. उनके समर्थन वाले कई विधायकों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उनकी बात नहीं सुने जाने का आरोप लगाया था. मामला कोर्ट के दरवाजे तक जा पहुंचा था. हालांकि, बाद में सचिन पायलट कांग्रेस में वापस आ गए. उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.


किसान आंदोलन पर क्या बोले अठावले?


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि एमएसपी और एपीएमसी को धक्का नहीं लगेगा. अगर कानून पीछे लेंगे तो हर कानून पीछे लेने की बात हो सकती है. किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना आंदोलन खत्म करें. उन्होंने कहा कि सरकार आपको एमएसपी और एपीएमसी के संबंध में लिखित देने के लिए भी तैयार है.


बता दें नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. दिल्ली के निरंकारी समागम ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जुलूस निकाला. इस दौरान एक किसान ने कहा, "देश भर के किसान उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जो इस आंदोलन के दौरान शहीद हुए हैं."


यूपी: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन जारी किया गया, अंडाकार आकार में नहीं होगा कोई गुंबद