Drugs Case: देश में ड्रग्स केस (Drugs) को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने एक अहम बयान दिया है. रामदास आठवले ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ड्रग्स पर कानून को बदलने की जरूरत है और इस मामले में पकड़े गए युवाओं को जेल भेजने के बजाय सुधार गृह भेजना चाहिए.
कानून को बदलने की जरूरत है- रामदास आठवले
रामदास आठवले ने कहा, ‘’शराब पीने वालों को जेल नहीं भेजा जाता, लेकिन कानून में एक प्रावधान है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों को जेल भेजा जा सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’इस कानून को बदलने की जरूरत है. हमारे मंत्रालय को लगता है कि नशीली दवाओं के सेवन के आरोपी को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए बल्कि सुधार गृह भेजा जाना चाहिए.’’
पिछले 21 दिनों से जेल में बंद हैं आर्यन खान
बता दें कि रामदास आठवले का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी के केस में जेल में बंद है. आर्यन खान को इसी महीने की सात तारीख को मुंबई की आर्थर रोड जेल भेजा गया था, लेकिन तब से अबतक इस केस की तमाम सुनवाई की बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है.