Twitter War: अपनी अंग्रेजी और कठिन शब्दों के इस्तेमाल के लिए चर्चा नें बने रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से लोक सभा सांसद शशि थरूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हाईलाईट हो गए हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण  कठिन अंग्रेजी नहीं बल्कि उनके ही अंग्रेजी के शब्दों में सुधार करना है. 


दरअसल थरूर ने बीते गुरुवार बजट को लेकर दिए जाने वाले भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में मंत्री रामदास अठावले भी नजर आ रहे हैं और अपने चेहरे के भाव से काफी हैरानी में लग रहा हैं. थरूर ने इसी तस्वीर के साझा करते हुए कहा, 'दो घंटे चली बजट बहस के जवाब में यह तस्वीर सब कुछ कहती है.'


 






अठावले ने दिया रिएक्शन


वहीं अब इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी रिएक्शन सामने आया है जिसपर काफी यूजर रिएक्ट कर रहे हैं. अठावले उस ट्वीट के जवाब में लिखते हैं, ' प्रिय शशि थरूर जी, वो कहते हैं ना कि बेवजह के दावे और बयान देते समय गलती होना लाजमी है. आपको 'Bydget' नहीं 'Budget'लिखना चाहिए. 


बता दें कि अपनी कठिन अंग्रेजी के कारण हमेशा चर्चा में रहे शशि की इस गलती पर अब यूजर के भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. थरूर हमेशा ही विपक्ष पर निशाना साधने के लिए ऐसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिसे समझे के लिए ना सिर्फ नेताओं को ब्लिक यूजर्स को भी डिक्शनरी का इस्तेमाल करना पड़ जाता है. पिछले साल ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए  'Allodoxaphobia' शब्द का इस्तेमाल किया था. इस शब्द का मतलब होता है 'विचारों का बेवजह डर.' ऐसे में थरूर की इतनी आसान अंग्रेजी में गलती हो जाना लोगों को काफी फनी लग रहा है.


ये भी पढ़ें:


Goa Election 2022: PM Modi का AAP और TMC पर निशाना, जानें गोवा की रैली में क्या कुछ बोले?


पिछले 6 साल से चीनी सेना की गिरफ्त में है अरुणाचल प्रदेश का शख्स, परिवार के लिए बीजेपी MP ने उठाई संसद में आवाज