केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच कल मुलाकात हुई थी. बीएमसी के जरिए कंगना के दफतर में जो तोड़फोड़ की गई थी उसे लेकर अठावले ने अपना समर्थन जताया. ऐसे में कंगना की भी यही मांग थी कि तोड़फोड़ की कार्रवाई में उनका जो नुकसान हुआ उसके लिए बीएमसी उन्हें मुआवजा दे. ऐसे में अब रामदास आठवले ने राज्यपाल से मिलकर कंगना को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
नेता ने कल कंगना के साथ मुलाकात के दौरान उनका पूरा समर्थन किया था लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर शिवसेना से झगड़े के बीच रनौत द्वारा दिये गये बयानों से सहमत नहीं हैं. कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से की थी.
रामदास अठावले ने कल कहा था कि, “उन्होंने (कंगना) बताया कि मैंने जनवरी में ऑफिस बनाया था अगर दो-तीन इंच बिल्डर ने ज्यादा बनाया था जिसकी मुझे जानकारी नहीं है तो सिर्फ वही तोड़ना चाहिए था. इन्होंने पूरा फर्नीचर, दीवारें सब तोड़ दिया है मेरा भारी नुकसान हुआ है. मुझे मुंबई महानगरपालिका से मुआवजा मिलना चाहिए.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “आप (कंगना रनौत) जब कल आ रही थीं तो BMC को आपको नोटिस देकर तीन-चार दिन और कोर्ट जाने का वक्त देना चाहिए था. कोर्ट ने स्टे तो दे दिया पर BMC ने उसे (ऑफिस) पूरा तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों से जो कमाई की थी वो सारी इसमें लगा दी थी.”
बता दें कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस में कथित अवैध निर्माण को बीएमसी ने बुधवार को तोड़ दिया था. बुधवार को हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई. हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी.