रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने बुधवार (30 जुलाई) को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस छोड़ने की नसीहत दी. इसके साथ ही रामदास अठावले ने अधीर रंजन चौधरी को खुला ऑफर भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर अधीर चाहें तो वो एनडीए या मेरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) से कहा कि अगर आपको कांग्रेस में नजरअंदाज और अपमानित किया जा रहा है तो आप हमारे साथ आ जाइए. वो बोले, 'कई लोग कांग्रेस के इस रवैये से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और अब आपको भी कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए.'


अठावले ने दिया निमंत्रण


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी के साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पश्चिम बंगाल से हार गए हैं. उन्होंने कहा,'कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को मैं अपनी पार्टी (RPI) या एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण देता हूं. 


क्या बोले थे अधीर रंजन चौधरी?


खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार (30 जुलाई) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हाल ही में हुई एक बैठक में मुझे पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया गया और इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी. मुझे पूर्व अध्यक्ष कहा जाना मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था.'


'मेरा पद अस्थाई हो गया'


अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खरगे जिस दिन कांग्रेस के अध्यक्ष बने, पार्टी के संविधान के मुताबिक उसी दिन सारे पद अस्थाई हो जाते हैं.' वो बोले, 'उस विषय को अगर सामने रखें तो जिस दिन से मल्लिकार्जुन खरगे ने पद संभाला उसी दिन से सारे देश में सारे पद अस्थाई हो गए और मेरा पद भी अस्थाई हो गया.'


ये भी पढ़ें: Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं अधीर रंजन चौधरी! इस्तीफे के बाद कह दी ये बात