Opposition Meeting in Patna: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को नीतीश कुमार के बुलावे पर विपक्ष की 17 पार्टियों की महा बैठक हुई. इस बैठक को लेकर अब बीजेपी और एनडीएम में शामिल नेता विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हुए हैं. अब केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, "विपक्षी दलों के पास कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा नहीं सकते."


चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार (24 जून) को अठावले ने कहा, ''हर पार्टी के अलग-अलग सिद्धांत होते हैं. वे एकजुट होकर मोदी को नहीं हरा सकते, जो एक मजबूत नेता हैं.'' उन्होंने यह दावा भी किया है कि विपक्ष के एकजुट होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही फायदा होगा. अठावले की यह टिप्पणी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से एक मेगा गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा के एक दिन बाद आई है. 


लालू-नीतीश पर अनुराग ठाकुर का निशाना


इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सभी विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है. कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए, जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो. तो कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?"


बैठक को लेकर क्या बोले नीतीश कुमार?


दरअसल, पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई. इस बैठक में 17 विपक्षी दलों ने अगला लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ने का फैसला किया. विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी है. वहीं, बीजेपी ने इसे एक नाटक करार दिया है. 


ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: '...तो क्या कांग्रेस गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?', अनुराग ठाकुर बोले- रंगमंच सज चुका है