Ramdas Athawale On Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले (Ramdas Athawale) अक्सर ही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करते दिखते हैं. इस बार भी उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा मोदी का प्रभाव पूरे देश भर में काफी अच्छा है. इसी कारण जो तीन राज्यों (त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड) के चुनाव हुए थे उसमें बीजेपी को फायदा हुआ है.


वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में यही धारणा है कि भारत जोड़ने की क्या जरूरत है. भारत पहले से ही काफी जुड़ा हुआ है. अठावले राहुल गांधी को आड़े हाथ लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. 


'पीएम मोदी ने जोड़ा है भारत'


रामदास अठावले ने कहा कि भारत जोड़ने के बजाय राहुल गांधी को कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए लेकिन पार्टी को मजबूत करने के बजाय वह भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस देश में बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान दिया उसने भारत को पहले से जोड़कर रखा है. भारत को जोड़ने को कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देकर भारत को पहले से जोड़ा हुआ है. 


अठावले का कांग्रेस पर वार 


उन्होंने कहा कि राहुल को 75 साल के बाद भारत जोड़ने का अभियान करना पड़ा. इसका मतलब है कांग्रेस पार्टी 70 साल सत्ता में रही और उसने भारत को नहीं जोड़ा. उन्होंने तंज करते हुए सवाल किया कि आखिर कांग्रेस ने इतने सालों में क्या किया. पार्टी की यह भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है. यही कारण है कि कांग्रेस को सफलता नहीं मिल पा रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Land For Job Scam: विस्तार से जानिए वो क्या है पूरा मामला, जिसमें राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई, लालू भी हैं आरोपी