नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. अठावले ने राज्यपाल से बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के दफ्तर पर की गई कार्रवाई का मुद्दा उठाया और कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की.


एबीपी न्यूज से बातचीत में रामदास अठावले ने कहा कि कंगना के साथ बहुत अन्याय हुआ है. वह एक बड़ी अभिनेत्री हैं. मुंबई में 16 साल से रह रही हैं.


अठावले ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को कंगना से भी मुलाकात की थी. अठावले ने कहा, "कंगना ने मुझे बताया कि उन्होंने जो भी कमाया था सब इस ऑफिस में लगा दिया. बीएमसी ने जानबूझकर उनसे बदला लेने के लिए उनके ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया."


अठावले ने कहा कि बीएमसी की इस कार्रवाई से मुंबई की बदनामी हुई है. उन्होंने कहा,'' मैंने आज माननीय राज्यपाल जी से मुलाकात की है और उनसे मांग की है कि कंगना को न्याय दिलाएं और उन्हें मुआवजा दिया जाए.''


हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंगना के मुंबई से पोओके की तुलना वाले बयान से वह सहमत नहीं है. उन्होंने कहा यह अच्छी बात है कि शिवसेना ने इस मुद्दे को खत्म करने का बयान दिया है.


बता दें रामदास अठावले ने गुरुवार को कंगना रनौत से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, “मैंने अभिनेत्री कंगना रनौत से एक घंटे तक बात की. मैंने उनको बताया कि आपको मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है. मुंबई शिवसेना की भी है, बीजेपी की है, कांग्रेस की है. मुंबई सभी धर्म, जाति और भाषाओं के लोगों की है. यहां सबको रहने का अधिकार है.”



यह भी पढ़ें:


कंगना जिस फ्लाइट से चंडीगढ़ से मुंबई गईं उसमें ऐसा क्या हुआ कि DGCA ने IndiGo से मांगी रिपोर्ट?