पटना: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर खुशी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस की सरकार राज्यपाल के दिए डेट पर विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. उन्होंने राज्य में सरकार के पांच साल तक चलने का भरोसा जताया. आरपीआई नेता ने एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले को क्रांतिकारी फैसला बताया. वह ये सारी बातें बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचने पर बोल रहे थे.
रामदास अठावले यहीं नहीं रुके और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बहुत बड़ा राजनीतिक खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में विराट कोहली की तरह राजनीति में पीएम मोदी और अमित शाह का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने खुद को भी पीएम मोदी और अमित शाह की टीम का खिलाड़ी बताया.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष ने उन्हें चिंता नहीं करने की बात कहते हुए सब ठीक हो जाने का आश्वासन दिया था. आरपीआई नेता ने कहा कि उन्होंने भी बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान को खत्म करने की कोशिश की थी. इस संबंध में रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने 3 साल बीजेपी और 2 साल शिवसेना के मुख्यमंत्री होने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने बताया कि ये शर्त दोनों में से किसी पार्टी को मंजूर नहीं था.
रामदास अठावले ने कहा कि अजित पवार को शायद ये लग गया कि शिवसेना के साथ जाने से कुछ फायदा नहीं होगा और अगर वह महाराष्ट्र के किसानों की मदद करना चाहते हैं तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है जिससे यह संभव हो सकेगा. अठावले ने साथ ही शिवसेना के बहुत सारे एमएलए के टूटने की भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना में दूसरा कोई चेहरा नहीं है और इस पार्टी में कोई मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते. उन्होंने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री पद मांगने का कोई मतलब ही नहीं था.
आरपीआई नेता ने कहा कि डिप्टी सीएम का पद लेकर शिवसेना को मान जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने बहुत बड़ी गलती की है. उन्होंने कहा कि अभी जो सरकार बनी है उसमें रिपब्लिकन पार्टी को एक मंत्री पद मिलना चाहिए. रामदास अठावले ने कहा कि इसके लिए वह सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें-
CM देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
शरद पवार ने अजित पवार पर बनाया दवाब, डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देकर मिलने को कहा- सूत्र